Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Investment Corporation Share tanked 38 Percent in just 2 week

टाटा का यह शेयर बन गया था रॉकेट, अब कर रहा कंगाल, 2 हफ्तों में 38% टूटा

  • टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर पिछले 2 हफ्तों में 38 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 में लोअर सर्किट पर रहे हैं। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर 7 मार्च 2024 को 9744.40 रुपये पर थे, जो कि 22 मार्च को 5960.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 06:36 PM
share Share

रॉकेट सी तेजी के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 5960.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 सेशन में टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर लोअर सर्किट पर रहे हैं। इस हफ्ते टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर 21 पर्सेंट से अधिक टूटे हैं। जबकि पिछले हफ्ते टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 22 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी।

9756 रुपये से 5960 रुपये पर पहुंचा शेयर
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment) के शेयर 7 मार्च 2024 को 9756 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में 38 पर्सेंट का करेक्शन हो चुका है। कंपनी के शेयर 22 मार्च को 5960.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 10 दिन की गिरावट में कंपनी का मार्केट कैप करीब 20000 करोड़ रुपये घट गया है। कंपनी का मार्केट कैप 7 मार्च 2024 को बढ़कर 49365 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जो कि अब 30155 करोड़ रुपये पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:शनिवार और रविवार को दफ्तर से बैंक तक खुलेंगे, कैसे होगा काम, RBI ने बताया

टाटा संस के आईपीओ की खबर से आई थी तूफानी तेजी
पिछले दिनों स्पार्क कैपिटल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि टाटा संस की लिस्टिंग सितंबर 2025 तक हो सकती है। टाटा संस के आईपीओ की खबर के बाद टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर लगातार अपर सर्किट पर रहे। फिर खबर आई कि आईपीओ टालने के लिए टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) अपनी बैलेंस शीट की रिस्ट्रक्चरिंग करने के विकल्प पर विचार कर रही है। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में पिछले एक साल में 208 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 1934.10 रुपये से बढ़कर 5960.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में 101 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के पास ₹17500 करोड़ के ऑर्डर, फिर गुड न्यूज, रॉकेट बने शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें