इस कंपनी के पास ₹17500 करोड़ के ऑर्डर, फिर गुड न्यूज, रॉकेट बने शेयर
- यह भारत में ट्रांसमिशन लाइनों, सबस्टेशनों और अंडरग्राउंड केबलिंग के कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ अमेरिका में टावरों, हार्डवेयर और पोल्स की आपूर्ति के लिए ऑर्डर है।
KEC International share: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनी- केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 2% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने ₹1004 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। इसी के साथ केईसी इंटरनेशनल का साल-दर-साल आधार पर ऑर्डर लगभग ₹17500 करोड़ तक पहुंच गया है।
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया- ग्लोबल इंफ्रा इंजीनियरिंग, परचेज और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) फर्म ने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन (टीएंडडी) सिविल कंस्ट्रक्शन, रेलवे और केबल्स सेगमेंट सहित अपने अलग-अलग बिजनेस में ₹1004 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन (टीएंडडी) बिजनेस सेगमेंट में केईसी इंटरनेशनल ने भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी ऑर्डर जीते हैं। यह भारत में ट्रांसमिशन लाइनों, सबस्टेशनों और अंडरग्राउंड केबलिंग के कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ अमेरिका में टावरों, हार्डवेयर और पोल्स की आपूर्ति के लिए ऑर्डर है।
सरकारी कंपनी से मिला ऑर्डर
केईसी इंटरनेशनल के केबल बिजनेस को एक सरकारी कंपनी से पावर ट्रांसमिशन कंडक्टर (ACSR और AL-59) की आपूर्ति के लिए पहला ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के केबलों की आपूर्ति के लिए एक और ऑर्डर मिला है। कंपनी को पावर ट्रांसमिशन कंडक्टरों की आपूर्ति के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त हुआ है। केईसी इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा- हम मिशन 'रफ्तार' के तहत सेमी हाई-स्पीड रेल में रेलवे के ऑर्डर से भी उत्साहित हैं।
शेयर का हाल
केईसी इंटरनेशनल के शेयर की बात करें तो 2% से अधिक की तेजी आई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर की कीमत 680 रुपये पर थी। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1.43% की तेजी के साथ 673.10 रुपये थी। 11 मार्च 2024 को शेयर की कीमत 769 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।