Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group TTML Share crossed 100 rupee from 3 rupee rallied 3300 percent in 4 year

3 रुपये से 100 रुपये के पार पहुंचा टाटा का यह शेयर, 4 साल में 3300% की तूफानी तेजी

  • टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर पिछले 4 साल से भी कम समय में 3 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 3300% का रिटर्न दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 03:33 PM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। टीटीएमएल (TTML) के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 100.51 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीटीएमएल के शेयर 4 साल से कम में 3 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टीटीएमएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 111.48 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 65.29 रुपये है।

3300% चढ़ गए हैं TTML के शेयर
टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर पिछले 4 साल से भी कम में 3300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टीटीएमएल के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को 2.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 100.51 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 1 अक्टूबर 2020 को टीटीएमएल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 34.07 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़े:एक साल में 6600% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 67 लाख रुपये

5 साल में कंपनी के शेयरों में 4000% का उछाल
टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में पिछले 5 साल में 4002 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2019 को 2.45 रुपये पर थे। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 100.51 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 3 साल में करीब 170 पर्सेंट उछले हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 37.30 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने अगस्त 2013 में अपने इनवेस्टर्स को 2:15 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 15 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे हैं।

ये भी पढ़े:मिनी रत्न कंपनी को मिला 70 करोड़ का काम, 2 साल में 400% से ज्यादा उछल गए शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें