Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rail Stock RailTel bagged 70 crore rupee work company Share jumped more than 400 percent in 2 year

मिनी रत्न कंपनी को मिला 70 करोड़ रुपये का काम, 2 साल में 400% से ज्यादा उछल गए शेयर

  • मिनी रत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को ईस्टर्न रेलवे से 70.9 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 400% से अधिक चढ़ गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 11:26 AM
share Share
पर्सनल लोन

Rail Stock: मिनी रत्न कंपनी रेलटेल को ईस्टर्न रेलवे से एक बड़ा काम मिला है। रेलटेल ने मंगलवार को अनाउंस किया है कि उसे ईस्टर्न रेलवे से 70.9 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। रेलटेल ने बताया है कि वर्क ऑर्डर में यूनिफाइड कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शामिल है। वर्क ऑर्डर में लैनइंफ्रा, आईपी एक्सचेंज, VOIP बेस्ड कंट्रोल कम्युनिकेशंस और IP-MPLS बेस्ड नेटवर्क का काम भी है। रेलटेल के शेयर मंगलवार को BSE में 500.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

2 साल में 400% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel) के शेयरों में पिछले 2 साल में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 418 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। मिनी रत्न कंपनी रेलटेल के शेयर 26 अगस्त 2022 को 96.55 रुपये पर थे। रेलटेल के शेयर 27 अगस्त 2024 को 500.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। रेलटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 618 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 167.95 रुपये है। मिनी रत्न कंपनी का मार्केट कैप 16050 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़े:सिर्फ 2 यामाहा शोरूम और 8 एंप्लॉयीज, इस छोटकू IPO पर लगा 400 गुना से ज्यादा दांव

एक साल में 160% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर पिछले एक साल में 163 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2023 को 190.80 रुपये पर थे। रेलटेल के शेयर 27 अगस्त 2024 को 500.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। रेलटेल के शेयरों में इस साल अब तक 42 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 352.90 रुपये पर थे। रेलटेल के शेयर 27 अगस्त 2024 को 500.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 5 महीने में रेलटेल के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े:झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयर खरीदने को बेताब दिग्गज MF

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें