Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Diamond Power Infrastructure Share rallied more than 6600 percent in a year turned 1 lakh into 67 lakh rupee

एक साल में 6600% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 67 लाख रुपये

  • डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर एक साल में 6600% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 23 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 01:26 PM
share Share
पर्सनल लोन

एक छोटी कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 6600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले एक साल में 23 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 27 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1644.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.11 रुपये है।

1 लाख रुपये के बना दिए 67 लाख रुपये से ज्यादा
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 23.21 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 18 सितंबर 2023 को डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 67.23 लाख रुपये होती। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 8223 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़े:मिनी रत्न कंपनी को मिला 70 करोड़ का काम, 2 साल में 400% से ज्यादा उछल गए शेयर

इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 893% का उछाल
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 893 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 157.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीब 361 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2024 को 338.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़े:सिर्फ 2 यामाहा शोरूम और 8 एंप्लॉयीज, इस छोटकू IPO पर लगा 400 गुना से ज्यादा दांव

कंपनी को मिला है 40 करोड़ रुपये का ऑर्डर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को इसी महीने लार्सन एंड टूर्बो लिमिटेड कंस्ट्रक्शन से 40.12 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी को AL 59 जेब्रा कंडक्टर्स- न्यू जेनरेशंस एल्युमीनियम एलॉय कंडक्टर्स की सप्लाई करनी है। इस काम को जून 2025 तक पूरा किया जाना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें