Tata Group Trent soared 3500 percent in 10 year Damani holds 45 lakh Share टाटा का यह शेयर 3500% चढ़ा, राधाकिशन दमानी के पास हैं 4500000 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Trent soared 3500 percent in 10 year Damani holds 45 lakh Share

टाटा का यह शेयर 3500% चढ़ा, राधाकिशन दमानी के पास हैं 4500000 शेयर

  • टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर 10 साल में 3500% से अधिक चढ़ गए हैं। पांच साल में ट्रेंट के शेयरों में 1000% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी का ट्रेंट पर बड़ा दांव है। दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
टाटा का यह शेयर 3500% चढ़ा, राधाकिशन दमानी के पास हैं 4500000 शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले लॉन्ग टर्म निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की इस रिटेल कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 3500 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। वहीं, पिछले पांच साल में ट्रेंट के शेयरों में 1000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी का ट्रेंट पर बड़ा दांव है। दमानी के पास इस रिटेल कंपनी के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

3500% से ज्यादा चढ़ गए हैं ट्रेंट के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर पिछले 10 साल में 3534 पर्सेंट उछल गए हैं। टाटा ग्रुप की इस रिटेल कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2015 को 148.92 रुपये पर थे। ट्रेंट के शेयर 27 मार्च 2025 को 5412.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 1016 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। ट्रेंट के शेयर इस अवधि में 484.80 रुपये से बढ़कर 5400 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। ट्रेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8345.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3801.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के बना दिए 37 लाख रुपये, 3600% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर

दो साल में 293% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
ट्रेंट के शेयर पिछले दो साल में 293 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिटेल कंपनी के शेयर 31 मार्च 2023 को 1375.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 5412.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले छह महीने में ट्रेंट के शेयर 30 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। इस साल अब तक ट्रेंट के शेयरों में 23 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:9 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी, 3200% बढ़ गया है शेयर का दाम

राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 4507407 शेयर
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के 4507407 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.27 पर्सेंट है। राधाकिशन दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट पर दांव लगाया है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।