Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock Trent turned 1 lakh rupee into 54 lakh Radhakishan Damani Holds company 45 lakh Share

टाटा के इस शेयर ने 1 लाख रुपये के बना दिए 54 लाख रुपये, राधाकिशन दमानी के पास 4500000 शेयर

  • टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों में पिछले 10 साल में 5300% से अधिक का उछाल आया है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट ने अपने शेयरहोल्डर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर पिछले 10 साल में 5300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ट्रेंट के शेयर इस अवधि में 138 रुपये से बढ़कर 7600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ट्रेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7939 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1946.35 रुपये है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया है। दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

1 लाख रुपये के बना दिए 54 लाख रुपये से ज्यादा
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर 1 अक्टूबर 2014 को 138.55 रुपये पर थे। ट्रेंट के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 7612.35 रुपये पर बंद हुए हैं। ट्रेंट के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 5394 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले ट्रेंट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए ट्रेंट के शेयरों की वैल्यू 54.93 लाख रुपये होती। ट्रेंट का मार्केट कैप 2,70,609.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:5 बार बोनस शेयर का तोहफा, 53 पैसे से 210 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

5 साल में ट्रेंट के शेयरों में 1450% का उछाल
ट्रेंट (Trent) के शेयरों में पिछले 5 साल में 1452 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2019 को 490.45 रुपये पर थे। ट्रेंट के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 7612.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में ट्रेंट के शेयरों में 437 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक साल में ट्रेंट के शेयर 270 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल कंपनी के शेयरों में 153 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:GMP कर रहा इशारा, पहले ही दिन दोगुना होगा पैसा, 220 रुपये है शेयर का दाम

राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट (Trent) में इनवेस्टमेंट किया है। राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45,07,407 शेयर या कंपनी में 1.27 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ट्रेंट में शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2024 तिमाही तक का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें