Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Samvardhana Motherson Share crossed 210 rupee from 53 Paisa since 2000 company given 5 bonus Share

5 बार बोनस शेयर का तोहफा, 53 पैसे से 210 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर, 10 हजार रुपये के बना दिए 3 करोड़ रुपये

  • संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 53 पैसे से बढ़कर 210 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले ने पिछले 24 साल में अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:22 PM
share Share

मल्टीबैगर स्टॉक संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने उन शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया है, जिन्होंने पैसा लगाकर सब्र बनाए रखा है। संवर्धन मदरसन के शेयर पिछले 24 साल में 53 पैसे से बढ़कर 210 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 10 हजार रुपये के निवेश को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने पिछले 24 साल में 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

10000 रुपये के बना दिए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 6 अक्टूबर 2000 को 53 पैसे पर शेयर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय संवर्धन मदरसन के शेयरों में 10 हजार रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 18,866 शेयर मिलते। कंपनी ने साल 2000 से लेकर अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 143,253 पहुंच जाती है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 210.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 143,253 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 3.01 करोड़ रुपये है। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:GMP कर रहा इशारा, पहले ही दिन दोगुना होगा पैसा, 220 रुपये है शेयर का दाम

कंपनी ने 5 बार बांटे बोनस शेयर
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने साल 2000 से लेकर अब तक 5 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने नवंबर 2000 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। संवर्धन मदरसन ने अक्टूबर 2012 में फिर 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। कंपनी ने दिसंबर 2013, जुलाई 2017 में फिर 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर का तोहफा अपने निवेशकों को दिया। कंपनी ने अपना पिछला बोनस शेयर अक्टूबर 2022 में दिया, उस समय कंपनी ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। ऑटो कंपोनेंट एंड इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 217 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 86.80 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें