Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KRN Heat Exchanger IPO GMP crossed 245 rupee IPO Price 220 rupee listing details

GMP कर रहा इशारा, पहले ही दिन दोगुना होगा पैसा, 220 रुपये है शेयर का दाम

  • केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट में 245 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का दाम 220 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन दोगुना हो सकता है। इस बात का इशारा कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कर रहा है। केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ में शेयर का दाम 220 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 245 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर जीएमपी के हिसाब से देखें तो केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर 465 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं। वह लिस्टिंग वाले दिन 110 पर्सेंट से अधिक के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं।

IPO पर लगा 213 गुना से ज्यादा दांव
केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ (KRN Heat Exchanger IPO) टोटल 213.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 96.74 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 430.54 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 253.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 65 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14300 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:इस शेयर में 6 महीने में डबल लोगों का पैसा, दमानी के पास 43 लाख से ज्यादा शेयर

3 अक्टूबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर 2024 को खुला था और यह 27 सितंबर तक ओपन रहा। केआरएन हीट एक्सचेंजर के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 341.95 करोड़ रुपये का था। कंपनी के प्रमोटर संतोष कुमार यादव, अंजू देवी और मनोहर लाल हैं। केआरएन हीट एक्सचेंजर, फिन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। कंपनी कॉपर और एल्युमीनियम फिन्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। साथ ही, कॉपर ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स, वाटर क्वॉल्स, कन्डेंसर क्वॉल्स बनाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें