Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock titan share huge down 3 percent today now buy sell or hold

टाटा के इस शेयर में बड़ी गिरावट, एनालिस्ट भी सहमे, घटाए गए टारगेट प्राइस, बेचने की सलाह

  • Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ज्वेलरी और घड़ी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 3% से अधिक गिरकर 3113.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ज्वेलरी और घड़ी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 3% से अधिक गिरकर 3113.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। इससे पहले बीते मंगलवार को यह शेयर 3233.05 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि शेयरों में यह गिरावट सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद देखी गई है। दरअसल, सितंबर तिमाही में नेट मुनाफा 23 प्रतिशत घटकर 704 करोड़ रुपये रह गया है।

क्या है डिटेल

कंपनी के शेयर बाजार को बताया कि, टाइटन का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत घटकर 704 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 916 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 25.82 प्रतिशत बढ़कर 13,473 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 10,708 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर तिमाही में टाइटन की कुल आय 15.83 प्रतिशत बढ़कर 14,656 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान टाइटन का आभूषण कारोबार 15.25 प्रतिशत बढ़कर 12,771 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें:खुल गया साल का मोस्ट अवेटेड IPO, अभी दांव लगाना सही रहेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय
ये भी पढ़ें:इस शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड, भारी कर्ज में कंपनी, ₹348 से टूटकर ₹34 पर आया भाव

अब क्या है ब्रोकरेज की राय

टाटा समूह की टाइटन कंपनी लिमिटेड पर कवरेज रखने वाले अधिकतर एनालिस्ट ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट के बाद स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ ने स्टॉक पर अपनी 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को पहले के ₹3,600 से घटाकर ₹3,400 कर दिया है। जेफरीज ने वित्तीय वर्ष 2025 - 2027 के लिए टाइटन की प्रति शेयर आय अनुमान को 3% से घटाकर 7% कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन पर अपनी 'खरीद' की सिफारिश बरकरार रखी है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के ₹3,750 से मामूली रूप से घटाकर ₹3,650 कर दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर अपनी 'इक्वल वेट' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके टारगेट को पहले के ₹3,576 से मामूली रूप से घटाकर ₹3,532 कर दिया है। दूसरी ओर, सीएलएसए ने टाइटन पर अपना टारगेट पहले के ₹3,948 से बढ़ाकर ₹4,221 कर दिया है। मैक्वेरी ने ₹4,000 के मूल्य लक्ष्य के साथ स्टॉक पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। टाइटन पर कवरेज करने वाले 34 विश्लेषकों में से 17 ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, 12 ने 'होल्ड' कहा है, जबकि उनमें से पांच ने 'बेचने' की सिफारिश की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें