Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises Ltd Share huge crash 348 rupees to 34 rupees now trading suspend

इस शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड, भारी कर्ज में कंपनी, ₹348 से टूटकर ₹34 पर आ गया है भाव

  • Coffee Day Enterprises Ltd Share: कैफे कॉफी डे चेन को ऑपरेट करने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के शेयर मंगलवार 5 नवंबर से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते सोमवार को 34.17 रुपये पर बंद हुए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

Coffee Day Enterprises Ltd Share: कैफे कॉफी डे चेन को ऑपरेट करने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के शेयर बीते मंगलवार, 5 नवंबर से सस्पेंड कर दिया गया है। दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी ने मंगलवार को कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों ने से कहा कि अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) के तहत अपनी सिक्योरिटी के कारोबार को निलंबित कर दिया है। यह 5 नवंबर, 2024 से प्रभावी है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते सोमवार को 34.17 रुपये पर बंद हुए थे। आज कंपनी के शेयरों में कोई कारोबार नहीं हुआ है।

कंपनी ने क्या कहा?

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि एक अतिरिक्त निगरानी (एएसएम) उपाय के रूप में स्टॉक एक्सचेंजों ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सिक्योरिटी के कारोबार को निलंबित कर दिया है क्योंकि इसने दिवाला और दिवालियापन संहिता के अनुसार कंपनियों के लिए एएसएम के तहत मानदंडों को पूरा किया है। सिक्योरिटी का कारोबार सप्ताह में केवल एक बार (प्रत्येक सोमवार या सप्ताह के पहले कारोबारी दिन) किया जाएगा, जब तक कि आईबीसी चरण I में न्यूनतम 1 महीना बीतने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा अगली समीक्षा नहीं की जाती। बता दें कि 8 अगस्त, 2024 को बैंगलोर में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), सीडीईएल के लिए कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू कर रहा।

ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 23% सब्सक्राइब हुआ यह IPO, प्राइस बैंड ₹30, 7 नवंबर तक है मौका
ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी को मिला ₹500 करोड़ का काम, ₹97 का है शेयर, आपका है दांव?

क्या है डिटेल

बता दें कि कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे थे। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर छह महीने में 43% टूट गए। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 47% और सालभर में इसमें 30% तक की गिरावट दर्ज की गई। 12 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 348 रुपये थी, तब से अब तक में इसमें 90% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 74.54 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 28.14 रुपये है। इसका मार्केट कैप 722.06 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें