Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Most Awaited IPO Swiggy ipo open today 6 nov check gmp subscribe or not expert says

खुल गया साल का मोस्ट अवेटेड IPO, अभी दांव लगाना सही रहेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय और लेटेस्ट GMP

  • Swiggy IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का मोस्ट अवेटेड आईपीओ आज 6 नवंबर, बुधवार से निवेश के लिए ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू में 8 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 09:45 AM
share Share

Swiggy IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का मोस्ट अवेटेड आईपीओ आज 6 नवंबर, बुधवार से निवेश के लिए ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू में 8 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 390 रुपये तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के तहत लगभग 11.3 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है। बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये का नए शेयर और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इधर, स्विगी का ग्रे मार्केट में भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं है। स्विगी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में केवल 3% मुनाफे के साथ 12 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

क्या है डिटेल

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने मूल्यांकन के बारे में कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमने इसकी कीमत सही रखी है और हम अगले कुछ दिन का इंतजार कर रहे हैं।'' स्विगी का मूल्यांकन कीमत के ऊपरी छोर पर लगभग 11.3 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है। जुलाई, 2021 में लिस्टेड स्विगी की प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:इस शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड, भारी कर्ज में कंपनी, ₹348 से टूटकर ₹34 पर आया भाव

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

स्विगी आईपीओ की सब्सक्रिप्शन लेने के इच्छुक निवेशकों को मुनाफे के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मौजूदा बाजार परिदृश्य अनिश्चित होने के कारण एनालिस्ट को बंपर लिस्टिंग की उम्मीद नहीं है। हालांकि, मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि लंबी अवधि में यह शेयर 25-30% रिटर्न दे सकता है। शेयर बाजार के एनालिस्ट्स का कहना है कि कमजोर बाजार स्थितियों ने फिलहाल निवेशकों की रुचि को सीमित कर दिया है। अगर मौजूदा बाजार की स्थिति बनी रहती है, तो स्विगी को लिस्टिंग के दिन सीमित बढ़त मिल सकती है या फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है। लेकिन अगर अमेरिकी चुनाव परिणाम की अस्थिरता के बाद बाजार की स्थिति में सुधार होता है, तो उसे लिस्टिंग पर 10% से 15% का फायदा हो सकता है।" विश्लेषकों ने कहा कि 40% बाजार हिस्सेदारी के साथ स्विगी अनुमानित मूल्य-से-बिक्री रेशियो के छह गुना पर कारोबार कर रही है, जबकि 60% बाजार हिस्सेदारी के साथ जोमैटो 10 गुना पर कारोबार कर रही है। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ साल 2021 में 76 रुपये के भाव पर आया था और आज 6 नवंबर को इस शेयर की कीमत 250 रुपये के आसपास है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें