Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group stock tcs will trade ex dividend this week record date announced

66वीं बार डिविडेंड देने जा रही टाटा ग्रुप की ये दिग्गज कंपनी, 1 शेयर पर 28 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट नजदीक

  • Dividend Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने निवेशकों को 1 शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। जोकि इसी हफ्ते है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 May 2024 12:47 PM
share Share

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Share) इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, यह 66वीं बार होगा जब कंपनी निवेशकों के बीच डिविडेंड देगी। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट-

ये भी पढ़ें:5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है PSU कंपनी, 21 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला

इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी (TCS Dividend Date)

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 16 मई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

डिविडेंड के साथ-साथ टीसीएस का बोनस शेयर बांटने का भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। कंपनी पहली बार 16 जून 2009 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया गया था। वहीं, दूसरी और आखिरी बार कंपनी ने 31 मई 2018 को एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब भी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों का भाव बीएसई में 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3895.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में टीसीएस के शेयरों की कीमतों में 18.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 16.8 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 5.8 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें