1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
- पॉलीकैब अब डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। कंपनी ने 1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर बाजार में शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। स्टॉक का भाव 52 वीक हाई पर पहुंच गया था।
Dividend Stock: इस समय तिमाही नतीजों के साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब पॉलीकैब (Polycab) का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
1 शेयर पर 300% का फायदा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर एक शेयर पर 300 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में निवेशकों को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले कंपनी हर शेयर 34 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी आखिरी बार 21 जून 2023 को डिविडेंड ट्रेड किया था। बता दें, यह कंपनी एक बार फिर अबतक बोनस शेयर नहीं दिया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 6.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 6153.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इससे पहले कंपनी के शेयर शुक्रवार को ही 6364 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3200.05 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 92,456.54 करोड़ रुपये का है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 91 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने में स्टॉक का भाव 42.9 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।