Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU Company announced 5th bonus share record fixed

5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है सरकारी कंपनी, 21 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला, रिकॉर्ड डेट तय

  • PSU Stock: पीएसयू कंपनी बीपीसीएल लिमिटेड ने एक बार फिर बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने बोनस शेयर के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 May 2024 09:37 AM
share Share

Bonus Stock: सरकारी कंपनी बीपीसीएल (BPCL Ltd) ने 5वीं बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बोनस के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। बीपीसीएल की तरफ से किए गए बोनस शेयर और डिविडेंड के ऐलान का असर शेयरों के प्रदर्शन पर साफ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी रिकॉर्ड की गई।

रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान

कंपनी ने 9 मई को हुई बोर्ड की बैठक में ऐलान किया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 22 जून 2024, दिन शनिवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस दिन कंपनी ने बोनस शेयर के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 21 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। जोकि बोनस शेयर के बाद प्रति शेयर 10.5 रुपये हो जाएगा।

 

कब-कब कंपनी ने दिया है बोनस शेयर?

बीपीसीएल ने इससे पहले 5 बार बोनस शेयर दिया है। पहली बार इस सरकारी कंपनी ने साल 2000 में बोनस शेय दिया था। तब कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया था। फिर 2012, 2016 और 2017 में भी बीपीसीएल एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। बता दें, 2012 और 2016 में योग्य निवेशकों निवेशकों को हर एक शेयर पर 1 शेयर बोनस मिला था। जबकि 2017 में 2 शेयरों पर एक शेयर बोनस के तौर पर मिला था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कितना अच्छा?

शुक्रवार को बीपीसीएल के शेयरों का भाव बीएसई में 4.44 प्रतिशत की तेजी के बाद 618.60 रुपये था। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों का भाव 61 प्रतिशत बढ़ चुका है।

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?

गुड रिटर्न की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने ‘न्यूट्रल’ को बरकरार रखा है। सिटी ने 760 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 687.65 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें