Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock tata power share surges 4 percent after q3 result expert says buy

टाटा के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹490 पर जाएगा भाव, लगाओ दांव, मुनाफे में कंपनी

  • Tata Power share: टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को कारोराबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3.5 पर्सेंट चढ़कर 375 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। बीते मंगलवार को कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹490 पर जाएगा भाव, लगाओ दांव, मुनाफे में कंपनी

Tata Power share: टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को कारोराबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3.5 पर्सेंट चढ़कर 375 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, बीते मंगलवार को कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10% से अधिक बढ़ा है और यह 1,188 करोड़ रुपये हो गया।

क्या है डिटेल

पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,076 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹15,391 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹14,651 करोड़ था। तिमाही के दौरान समेकित EBITDA 7% बढ़कर ₹3,481 करोड़ हो गया। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें पिछली 21 तिमाहियों में शुद्ध लाभ में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की है और हमारे सभी व्यवसाय इस वृद्धि में योगदान दे रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:₹98 के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर से पस्त था भाव
ये भी पढ़ें:महीनेभर में 40% टूट गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 71% चढ़ेगा भाव

क्या है एक्सपर्ट की राय

घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी ₹490 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा समूह के स्टॉक पर अपना 'बाय' कॉल बरकरार रखा। टाटा पावर पर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा कि स्टॉक तकनीकी चार्ट पर पॉजिटिव दिख रहा है। उन्होंने निवेशकों को इसे निकट अवधि के लिए बनाए रखने की सलाह दी। बगड़िया ने कहा, 'तकनीकी चार्ट पैटर्न से पता चलता है कि टाटा पावर के शेयर की कीमत पॉजिटिव दिख रही है। कंपनी के शेयरों ने ₹350 पर एक मजबूत आधार बनाया है और ₹400 के पर बाधा का सामना कर रहे हैं। इसलिए, टाटा पावर के शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे ₹400 के निकट अवधि के लक्ष्य के लिए स्टॉक को रखें और ₹350 पर स्टॉप लॉस बनाए रखें। इसी तरह, नए निवेशक भी ₹400 के छोटी अवधि के लिए मौजूदा बाजार प्राइस पर खरीद शुरू कर सकते हैं। हालांकि, नए निवेशकों को ₹350 पर सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी जाती है।'

इस बीच, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने कहा कि स्टॉक ₹370 से ऊपर आकर्षक दिख रहा है। यह ₹400 और ₹470 प्रति शेयर पर पहुंच सकता है। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज बीएसई पर टाटा पावर का शेयर 3% से अधिक बढ़कर ₹375 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर ₹362.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में ₹369.85 पर खुला था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें