Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Emkay global seen anant raj share may surges 71 percent after down 40 percent in 1 month

महीनेभर में 40% टूट गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 71% चढ़ेगा भाव, कंपनी को ₹110 करोड़ का मुनाफा

  • एमके ग्लोबल ने कहा कि अनंत राज के लिए तेजी की संभावना बढ़कर 71 फीसदी हो गई है, जिसका मुख्य कारण स्टॉक में तेज सुधार है। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 571.25 रुपये पर बंद हुए थे। आज बुधवार को इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
महीनेभर में 40% टूट गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 71% चढ़ेगा भाव, कंपनी को ₹110 करोड़ का मुनाफा

Anant Raj shares: रियल एस्टेट और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक अनंत राज लिमिटेड ने एक महीने से लगातार गिर रहा था। एक महीने से भी कम समय में अनंत राज के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 947.25 रुपये से 40 फीसदी गिर गए हैं। एमके ग्लोबल ने कहा कि अनंत राज के लिए तेजी की संभावना बढ़कर 71 फीसदी हो गई है, जिसका मुख्य कारण स्टॉक में तेज सुधार है। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 571.25 रुपये पर बंद हुए थे। आज बुधवार को इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। अनंत राज लिमिटेड के शेयर आज 2.3% चढ़कर 584.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इधर, ब्रोकरेज इस शेयर पर फिदा हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्या है ब्रोकरेज की राय

एमके ग्लोबल का मानना ​​है कि शेयर में 71 फीसदी की तेजी आ सकती है। एमके ग्लोबल ने कहा कि मार्च तिमाही में आगामी लॉन्च निकट अवधि में प्री-सेल को बढ़ावा देंगे, इसके चैनल चेक से पता चलता है कि सेक्टर 63 ए गुरुग्राम में बाकी लॉन्च योग्य इन्वेंट्री के अलावा, अनंत राज द्वारा एनसीआर में एक नई परियोजना जोड़ने की संभावना है, जो मध्यम अवधि में प्री-सेल को बढ़ावा देगा। एमके ग्लोबल ने कहा, 'यह, एक डिलीवरेज्ड बैलेंस शीट और 2,000 करोड़ रुपये के संभावित फंड-जुटाने के साथ मिलकर, कंपनी के डेटा सेंटर (डीसी) व्यवसाय में तेजी से वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।' ब्रोकरेज का मानना ​​है कि डेटा सेंटर (डीसी) कारोबार का राजस्व, एबिटा और पीएटी वित्त वर्ष 2027 तक तेजी से बढ़कर 850 करोड़ रुपये, 650 करोड़ रुपये और 310 करोड़ रुपये हो जाएगा, जबकि वित्त वर्ष 24 में शून्य आंकड़े थे। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि डेटा सेंटर के लाइफटाइम में डीसी बिजनेस मार्जिन 75-80 प्रतिशत के स्तर पर बना रहेगा, जो वर्तमान में 18,600 करोड़ रुपये के इक्विटी यानी 546 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का घटा 26% प्रॉफिट, कारोबार के दौरान शेयर बेचने की थी होड़, ₹15 भाव
ये भी पढ़ें:50 पैसे से बढ़कर ₹15 पर आ गया यह पावर शेयर, अब हर दिन शेयर बेच निकल रहे निवेशक

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में अनंत राज ने 110 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 71 करोड़ रुपये से 55 फीसदी अधिक है। तिमाही के लिए राजस्व 544 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 401 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत अधिक है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें