Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JTL Industries Share surges 4 percent after bag order stock price cross 100 rupees

₹98 के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर से पस्त था भाव

  • JTL Industries Share: जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 4% तक चढ़कर 101.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते मंगलवार को यह शेयर 98.03 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे ऑर्डर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
₹98 के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर से पस्त था भाव

JTL Industries Share: जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 4% तक चढ़कर 101.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते मंगलवार को यह शेयर 98.03 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को ₹24 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है। इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी गई है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे यह ऑर्डर जैमी के पब्लिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग से विभिन्न साइज के 3,000 मीट्रिक टन गैल्वेनाइज्ड आयरन पाइप की सप्लाई के लिए मिला है। यह ऑर्डर जल जीवन मिशन का हिस्सा है और इसे अगले 30 दिनों के भीतर डिस्ट्रिब्यूट किया जाना है। बता दें कि ग्रामीण जल पहुंच में बदलाव लाने, व्यक्तिगत नल कनेक्शन के जरिए पर्याप्त और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया गया था। सरकार ने जल जीवन मिशन को अब 2028 तक बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें:महीनेभर में 40% टूट गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 71% चढ़ेगा भाव

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी के प्रबंधन ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "जल जीवन मिशन का विस्तार महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है और सरकार के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में हमारे स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, जेटीएल अपने अगले चरण का समर्थन करने के लिए अच्छी स्थिति में है।" नवंबर 2024 में, JTL इंडस्ट्रीज को जम्मू के जल जीवन मिशन से संबंधित 265 करोड़ के ऑर्डर के लिए L1 बोलीदाता के रूप में चुना गया था।

कंपनी के शेयरों के हाल

जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल में 27.57% गिर गए हैं। पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 5% और इस साल अब तक 5% तक की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 138.30 रुपये है और 52 वीक लो प्राइस 83.55 रुपये है। इसका मार्केट कैप 3,820 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें