₹580 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, मॉर्गन स्टेनली के दिया टारगेट प्राइस, कंपनी के पास 2023 तक का है तगड़ा प्लान
- Tata Power Stock: टाटा पावर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 447.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, ब्रोकरेज ने टाटा समूह की पावर कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है।
Tata Power Stock: टाटा पावर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर 447.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, ब्रोकरेज ने टाटा समूह की पावर कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर के शेयर पर ₹583 का टारगेट प्राइस दिया है। पांच दिन में कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ गए हैं और महीनेभर में 2% तक चढ़ गए। इस साल अब तक यह शेयर 34% तक चढ़ा है। सालभर में इसमें 32% की तेजी आई है।
कंपनी की है बड़ी योजना
टाटा पावर राजस्थान में छतों पर सोलर प्लांट लगाने और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं में 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने सोमवार को शुरू हुए राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में कहा कि कंपनी के निवेश का उद्देश्य राजस्थान को बिजली अधिशेष वाला राज्य बनाना है। टाटा पावर की पहल में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं। इसमें बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सौर, पवन और हाइब्रिड परियोजनाओं के साथ ‘रूफटॉप’ (छतों पर) सोलर प्लांट, ट्रांसमिशन और ट्रांसमिशन तथा ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा शामिल है। बता दें कि इससे पहले टाटा पावर ने कहा कि कंपनी 2030 तक अपनी परिचालन क्षमता को दोगुना कर 32 गीगावाट करने के लिए करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में करीब आठ प्रतिशत बढ़कर 1,093.08 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,017.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा पावर की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 16,210.80 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।