Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Madam Layoff Asks Employees You are Stressed Then Fires Those Who Said Yes

आप टेंशन में हैं? 'हां' बोलने वाले 100 से अधिक कर्मचारी नौकरी से निकाले गए, नोएडा की कंपनी में छंटनी

  • Yes Madam Layoff: डोरस्टेप ब्यूटी सर्विस देने वाली कंपनी यस मैडम इन दिनों विवादों में है। नोएडा स्थित कंपनी ने अचानक 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

Yes Madam Layoff: डोरस्टेप ब्यूटी सर्विस देने वाली कंपनी यस मैडम इन दिनों विवादों में है। नोएडा स्थित स्टार्टअप कंपनी ने अचानक 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। खबर है कि नौकरी से वे कर्मचारी निकाले गए हैं, जो इन-ऑफिस सर्वे के बाद 'टेंशन' में थे। दरअसल, कंपनी ने ऑफिस में अपने कर्मचारियों के बीच एक सर्वे कराया था। यह सर्वे काम कर रहे कर्मचारियों में तनाव को लेकर किया गया था और जो कर्मचारी तनाव में पाए गए, उन्हें बाद में पिंक स्लिप पकड़ा दिया गया। लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने कर्मचारियों को इसकी जानकारी ईमेल के जरिए दी है।

पढ़ें, कंपनी ने क्या लिखा है?

कंपनी ने अपने ईमेल में लिखा है, 'प्रिय टीम, हाल ही में हमने काम पर तनाव के बारे में आपकी भावनाओं को समझने के लिए एक सर्वेक्षण किया। आपमें से कई लोगों ने अपनी चिंताएं शेयर कीं, जिन्हें हम दिल से महत्व देते हैं और उनका सम्मान करते हैं। एक हेल्दी और सपोर्टिव वर्क एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी के रूप में हमने फीडबैक पर काफी विचार किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी काम पर तनावग्रस्त न रहे, इसलिए हमने उन कर्मचारियों को कंपनी से अलग करने का कठिन निर्णय लिया है।' ईमेल में आगे लिखा गया है, 'यह निर्णय तुरंत प्रभावी है, और प्रभावित कर्मचारियों को अधिक जानकारी अलग से दी जाएगी। आपके योगदान के लिए धन्यवाद।'

निकाले गए 100 से अधिक कर्मचारी

लिंक्डइन पर इस पोस्ट को यस मैडम में यूएक्स कॉपीराइटर अनुष्का दत्ता ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यस मैडम में क्या हो रहा है? पहले आप एक रैंडम सर्वे करते हैं और फिर हमें अचानक निकाल देते हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि हम टेंशन में हैं? और सिर्फ मुझे ही नहीं 100 अन्य लोगों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है।' पोस्ट पर कई लोगों ने टिप्पणी कीं। लोगों ने कंपनी के इस फैसले अमानवीय बताया, जबकि अन्य ने इसे कंपनी का पीआर स्टंट करार दिया। एक ने कहा, 'आपने 'स्ट्रेस सर्वे' भेजकर परवाह करने का दिखावा किया और उसी के आधार पर आपने लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया। यह अविश्वसनीय और पागलपन भरा है।' एक ने लिखा, 'यह टॉक्सिक एक्शन और कल्चर है। टॉक्सिक की बुनियाद पर शुरू होने वाले स्टार्ट-अप सबसे तेजी से ख़त्म होते हैं। अगर यह सच है तो मुझे उम्मीद है कि लोग कर्मचारी और ग्राहक दोनों के रूप में आपके ब्रांड का बहिष्कार करेंगे और अगर यह एक पीआर स्टंट है तो मुझे उम्मीद है कि लोग भी ऐसा ही करेंगे क्योंकि ट्रेंड करने के बेहतर तरीके हैं।' हालांकि, यह छंटनी वास्तविक है या एक पीआर स्टंट है। इस बारे में अभी क्लियर नहीं है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें