Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock power share surges 95 percent from 52 week low expert says buy

95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹500 के पार जाएगा भाव, टाटा की है कंपनी

  • Tata Group Stock: टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1.8 पर्सेंट चढ़कर 445 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 10:20 AM
share Share

Tata Group Stock: टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1.8 पर्सेंट चढ़कर 445 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। जून तिमाही नतीजों के बाद टाटा पावर के शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट के मिक्स्ड रिव्यू हैं। बता दें कि बिजली कंपनी टाटा पावर का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘यह लगातार 19वीं तिमाही है जब नेट प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि हुई है।' बयान के अनुसार, जून तिमाही में 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,189 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है।

शेयरों के हाल

टाटा पावर के शेयर एक साल में अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 95% बढ़ गए हैं। टाटा पावर के शेयर 16 अगस्त, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 228.10 रुपये के मुकाबले आज बढ़कर 445 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 470.85 रुपये है, इसे कंपनी ने इसी साल 2 अगस्त को टच किया था। कंपनी का मार्केट कैप 1,36,936.28 करोड़ रुपये है। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, LIC के पास टाटा पावर के 18,45,33,501 शेयर यानी 5.78% स्टेक है। वहीं, केंद्र सरकार/भारत के राष्ट्रपति के पास टाटा पावर के 1,104 शेयर और राज्य सरकार के पास कंपनी के 2,92,320 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:₹54 के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹143 पर आया भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:पावर कंपनी के इस शेयर ने रचा इतिहास, ₹122 पर आ गया भाव, खरीदने की मची लूट

क्या है टारगेट प्राइस

च्वाइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा, '435 रुपये के तत्काल समर्थन स्तर के करीब गिरावट पर खरीदारी करने पर विचार करने की सिफारिश की गई है, जिसमें स्टॉप लॉस 420 रुपये पर सेट किया गया है। यदि स्टॉक 472 के हालिया उच्च स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब होता है, यह संभावित रूप से 535 से 550 के टारगेट प्राइस की ओर बढ़ सकता है। CLSA टाटा पावर के शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दिया है और इसका टारगेट प्राइस 297 रुपये रखा है। यानी वर्तमान प्राइस से 50% तक गिरावट आ सकती है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टाटा पावर के शेयर पर 346 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इस पर 'रिड्यूस' रेटिंग दिया है।

जून तिमाही के नतीजे

कंपनी की आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,810 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 15,003 करोड़ रुपये थी। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हमारे सभी कारोबार परिचालन दक्षता और कारोबार के स्तर पर निरंतर गति के कारण लाभप्रद रूप से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है। कंपनी नई और उभरती स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है...।’’ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें