Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock may go up to 7100 rupees continuously hits record high from last 6 days

टाटा के इस शेयर ने मचाया गदर, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹7100 के पार जाएगा भाव, खरीदो

  • Tata Group Stock: बाजार में अस्थिरता के बावजूद टाटा समूह की रिटेल ब्रांच ट्रेंट के शेयर (Trent Limited Share) लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं।

Varsha Pathak मिंटTue, 20 Aug 2024 09:14 AM
share Share
पर्सनल लोन

Tata Group Stock: बाजार में अस्थिरता के बावजूद टाटा समूह की रिटेल ब्रांच ट्रेंट के शेयर (Trent Limited Share) लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। कंपनी द्वारा 8 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद यह गति तेज हो गई। यह स्टॉक लगातार छह सेशंस में नए हाई पर पहुंच गए। इस दौरान इसमें 19% की तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक ₹6,700 को पार कर गया और ₹6,750 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस महीने अगस्त में अब तक इस स्टॉक में 14.57% की बढ़त हुई है।

ब्रोकरेज की राय

कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद घरेलू और वैश्विक दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने ट्रेंट पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा, जिससे उनके प्राइस नई ऊंचाई पर पहुंच गए। एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइस ₹4,800 के पिछले टारगेट से बढ़ाकर ₹7,000 प्रति शेयर कर दिया। इसी तरह, मोतीलाल ओसवाल ने टाटा समूह के स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस ₹6,080 से बढ़ाकर ₹7,040 प्रति शेयर कर दिया। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि स्टॉक ₹7,136 तक पहुंच जाएगा। ट्रेंट सितंबर 2024 में आगामी इंडेक्स रीबैलेंस में निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े:₹105 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, ₹192 पर भाव
ये भी पढ़े:लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹68 पर आया भाव, इस खबर का है असर

जून तिमाही के नतीजे

ट्रेंट के फैशन पोर्टफोलियो ने एक बार फिर उद्योग से बेहतर प्रदर्शन किया। डबल डिजिट में समान-स्टोर बिक्री वृद्धि (एसएसएसजी) हासिल की और अपने खुदरा क्षेत्र में 35% का विस्तार किया। इस प्रभावशाली प्रदर्शन ने साल-दर-साल स्टैंडअलोन राजस्व में 57% की वृद्धि की, प्रति वर्ग फुट अनुमानित बिक्री में 19% की वृद्धि हुई। जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ी, ऑपरेटिंग लीवरेज चलन में आया, जिससे सकल मार्जिन में 170 आधार अंक का विस्तार हुआ। कम मार्जिन वाले ज़ुडियो पोर्टफोलियो से कंपनी को काफी फायदा हुआ है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें