Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़105 crore rupees order Hi Tech Pipes Share surges up to 6 percent today 192 rupees price

₹105 करोड़ के ऑर्डर के दम पर शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, ₹192 पर भाव

  • Hi-Tech Pipes Share: भारत की प्रमुख स्टील प्रोसेसिंग कंपनियों में से एक हाई-टेक पाइप्स के शेयरों में लगातार नौवें कारोबारी सेशन में तेजी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 10:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Hi-Tech Pipes Share: भारत की प्रमुख स्टील प्रोसेसिंग कंपनियों में से एक हाई-टेक पाइप्स के शेयरों में लगातार नौवें कारोबारी सेशन में तेजी जा रही है। कंपनी के शेयर आज इंट्राडे कारोबार में 5.5% चढ़कर ₹192.8 प्रति शेयर के नए हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने बताया कि उसे इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप की सप्लाई के लिए ₹105 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख ग्राहकों द्वारा दिया गया है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने साथ ही इक्विटी जारी कर 600 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की भी घोषणा की। स्टील पाइप विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा, ठेके अगले तीन महीनों में पूरे किए जाएंगे। ये आपूर्ति गुजरात के साणंद स्थित उसकी नई विनिर्माण सुविधा से की जाएगी। कंपनी बयान के अनुसार, ईआरडब्ल्यू (इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड)स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए कुल 105 करोड़ रुपये के ठके अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख ग्राहकों मिले हैं। हाई-टेक पाइप्स ने एक अलग बयान में कहा, उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी निर्गम के जरिये 600 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के लिए अभी आवश्यक मंजूरी मिलना बाकी है। हाई-टेक पाइप्स के पास छह एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं का स्वामित्व है तथा उनका संचालन करती है। इनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।

ये भी पढ़े:₹2 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, मुकेश अंबानी ने दिया मेगा ऑर्डर
ये भी पढ़े:लिस्टिंग के साथ ही शेयर खरीदने की लूट, 3 दिन में 145% चढ़ा भाव, ₹264 पर आया भाव

कंपनी के तिमाही नतीजे

कंपनी ने परिचालन से अपने राजस्व में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो Q1 FY25 में ₹866.98 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि Q1 FY24 में ₹642.16 करोड़ था। इसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) 125% बढ़कर ₹18.05 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में ₹8.02 करोड़ था। Q1 FY25 में 1,22,155 टन की बिक्री के साथ, कुल बिक्री मात्रा में सालाना आधार पर 45% की वृद्धि हुई, जबकि Q1 FY24 में यह 84,489 टन ​​थी। कंपनी के EBITDA में 101% की जबरदस्त वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में ₹42.69 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹21.19 करोड़ थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें