Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Allcargo Logistics share surges 12 percent today after positive monthly report stock price 68 rupees

लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹68 पर आया भाव, इस खबर का है असर

  • Allcargo Logistics share price: ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर आज मंगलवार 20 अगस्त को बीएसई पर सुबह के कारोबार में लगभग 12 प्रतिशत चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 07:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

Allcargo Logistics share price: ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर आज मंगलवार 20 अगस्त को बीएसई पर सुबह के कारोबार में लगभग 12 प्रतिशत चढ़ गए। कंपनी के शेयर 68.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने पॉजिटिव मंथली ऑपरेशनल अपडेट दिया है। बता दें कि शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 97.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 58.63 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज 6,601.35 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने क्या कहा?

19 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने कहा कि जुलाई 2024 के लिए उसकी एलसीएल (कंटेनर लोड से कम) मात्रा 8,18,000 क्यूबिक मीटर थी, जिसमें महीने-दर-महीने 6 प्रतिशत की वृद्धि और साल-दर-साल 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। वॉल्यूम अगस्त 2022 में दर्ज किए गए अपने अब तक के उच्चतम मासिक वॉल्यूम के समान था।

 

ये भी पढ़े:₹1 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, ₹31 पर आया भाव, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास

जून तिमाही के नतीजे

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 97 प्रतिशत घटकर 3.36 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 198.26 करोड़ रुपये था। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में आय सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 526.47 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 360.26 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कर पूर्व आय पहली तिमाही में 20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। ऑलकार्गो ने साथ ही बताया कि उसके अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय ईसीयू वर्ल्डवाइड ने लैटिन अमेरिका में वृद्धि पहल के तहत अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे में एक नई नेतृत्व दल का गठन किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें