₹500 पार जाएगा पावर शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक, टाटा की है कंपनी
- Tata Power share: शानदार तिमाही नतीजे के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई है। शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर यानी 1 नवंबर को टाटा पावर के शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।
Tata Power share: शानदार तिमाही नतीजे के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर यानी 1 नवंबर को टाटा पावर के शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। ट्रेडिंग के दौरान भाव 448 रुपये तक पहुंच गया। इस शेयर को लेकर कुछ एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं, एक एक्सपर्ट ने शेयर को बेचने की भी सलाह दी है।
किस एक्सपर्ट ने क्या कहा
जेएम फाइनेंशियल ने 501 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा पावर पर 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी 2024-27 राजस्व और एबिटा कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) क्रमशः 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत दर्ज करेगी। इसके उलट कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर पर 'सेल' रेटिंग दी है और पहले के 300 रुपये से 315 रुपये का टारगेट प्राइस कर दिया है। पिछले एक साल में टाटा पावर के शेयरों में सेंसेक्स की 25 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 78.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बड़े निवेश का ऐलान
टाटा पावर के निदेशक मंडल ने 1,000 मेगावाट की पंप भंडारण जलविद्युत परियोजना की स्थापना के लिए 5,666 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। कंपनी का लक्ष्य 44 महीने की अवधि में भिवपुरी में परियोजना स्थापित करना है। कंपनी ने कहा कि 75 प्रतिशत कर्ज के माध्यम से और 25 प्रतिशत इक्विटी वित्तपोषण के माध्यम से पूरा किया जाएगा। कंपनी की कुल मौजूदा क्षमता 15.2 गीगावाट है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा करीब आठ प्रतिशत बढ़कर 1,093.08 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1017 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
टाटा पावर की कुल आय तिमाही में बढ़कर 16,210.80 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये थी।
टाटा पावर की क्षमता
बता दें कि टाटा पावर की कुल क्षमता 15.2 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) है। कंपनी रिन्यूएबल और परंपरागत ऊर्जा से लेकर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रेडिंग, स्टोरेज सॉल्यूशन के साथ सोलर सेल, मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।