Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering Share delivered huge return from ipo price 75 rupees today surges 5 percent

₹75 पर आया था IPO, लिस्टिंग के कुछ ही दिन में ₹3500 के पार चला गया था भाव, अब खरीदने की मची है लूट

  • Bondada Engineering Share: बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर लिस्टिंग के बाद ही लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले 12 महीनों से यह एसएमई स्टॉक निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

Bondada Engineering Share: बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर लिस्टिंग के बाद ही लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले 12 महीनों से यह एसएमई स्टॉक निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है। इस बीच, कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 1 नवंबर को दिवाली स्पेशल ट्रेडिंग में 5% तक चढ़कर 554 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि पिछले 12 महीने में यह शेयर 4600% से अधिक चढ़ गया है। कंपनी को अब महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) से एक और ऑर्डर मिला है। बता दें कि यह पिछले तीन दिनों में राज्य-संचालित डिस्कॉम से तीसरा ऑर्डर है।

क्या है डिटेल

आपको बता दें कि पिछले महीने ही बॉन्डाडा ने MAHAGENCO से दो ऑर्डर मिले थे। इनमें से एक की वैल्यू ₹763.16 करोड़ था, जबकि दूसरे की ₹360.08 करोड़ बताई गई है। बता दें कि पिछले एक महीने में बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ने लगभग ₹2,000 करोड़ के ऑर्डर जीते हैं, जो कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप का एक तिहाई है। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप ₹6,500 करोड़ के करीब है।

ये भी पढ़ें:35 पैसे के शेयर में 31000% की तूफानी तेजी, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी

₹75 पर आया था IPO

बता दें कि बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ईपीसी सेवाएं प्रोवाइड करती है और सेल साइटों, टावर फाउंडेशन, विद्युत कार्यों और संरचनात्मक हवाई परियोजनाओं के निर्माण में माहिर है। साल की शुरुआत में स्टॉक ₹80 के स्तर से बढ़कर ₹754 के उच्च स्तर तक पहुंच गया है। बता दें कि यह आईपीओ पिछले साल अगस्त में ₹75 रुपये के भाव पर लॉन्च किया गया था। बता दें कि कंपनी के शेयर इसी साल अगस्त महीने में 3500 रुपये के पार पहुंच गए थे। हालांकि, 1:5 के रेशियो में एक्स स्प्लिट में कारोबार किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर तय किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें