₹75 पर आया था IPO, 12 महीने में ही ₹3500 के पार चला गया था भाव, अब महीनेभर में ₹2000 करोड़ के मिल गए ऑर्डर
- Bondada Engineering Share: एसएमई स्टॉक बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही लगातार निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है। कंपनी को लगातार एक के बाद एक बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं।
Bondada Engineering Share: एसएमई स्टॉक बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही लगातार निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है। कंपनी को लगातार एक के बाद एक बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। इससे शेयरों भी जबरदस्त खरीदारी बनी हुई है। बता दें कि पिछले 12 महीने में यह शेयर 1,000% से अधिक चढ़ गया है। कंपनी को अब महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) से एक और ऑर्डर मिला है। बता दें कि यह पिछले तीन दिनों में राज्य-संचालित डिस्कॉम से तीसरा ऑर्डर है।
11 अक्टूबर को बॉन्डाडा ने MAHAGENCO से दो ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। इनमें से एक की वैल्यू ₹763.16 करोड़ था, जबकि दूसरे की ₹360.08 करोड़ बताई गई है। बता दें कि पिछले एक महीने में बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ने लगभग ₹2,000 करोड़ के ऑर्डर जीते हैं, जो कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप का एक तिहाई है। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप ₹6,500 करोड़ के करीब है।
क्या है डिटेल
बता दें कि बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ईपीसी सेवाएं प्रोवाइड करती है और सेल साइटों, टावर फाउंडेशन, विद्युत कार्यों और संरचनात्मक हवाई परियोजनाओं के निर्माण में माहिर है। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 5% गिरकर ₹582.25 पर हैं। साल की शुरुआत में स्टॉक ₹80 के स्तर से बढ़कर ₹754 के उच्च स्तर तक पहुंच गया है। बता दें कि यह आईपीओ पिछले साल अगस्त में ₹75 रुपये के भाव पर लॉन्च किया गया था। बता दें कि कंपनी के शेयर इसी साल अगस्त महीने में 3500 रुपये के पार पहुंच गए थे। हालांकि, 1:5 के रेशियो में एक्स स्प्लिट में कारोबार किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर तय किया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।