Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group is india most valuable brand check full report here

टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा ब्रांड, दूसरे और तीसरे नंबर पर ये ग्रुप

  • Tata group News: देश का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड की लिस्ट में टाटा ग्रुप पहले स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार इंफोसिस दूसरे और एचडीएफसी तीसरे नबंर पर है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, भाषाThu, 27 June 2024 04:40 PM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा समूह (Tata Group) ने भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है जबकि इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी समूह (HDFC Group) को ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।

टाटा ग्रुप की क्या ब्रांड वैल्यू है?

ब्रांड मूल्यांकन सलाहकार ‘ब्रांड फाइनेंस’ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, विविध कारोबार क्षेत्रों में सक्रिय टाटा समूह का ब्रांड मूल्य नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 28.6 अरब डॉलर हो गया है। एक बयान के मुताबिक, टाटा समूह ऐसा पहला भारतीय ब्रांड है जो 30 अरब डॉलर का ब्रांड मूल्यांकन हासिल करने के करीब पहुंच रहा है।

ये भी पढ़े:दमानी ने इस दिग्गज कंपनी के बेचे करोड़ों शेयर, खरीदने वाली कंपनी के शेयर चढ़े

इंफोसिस और एचडीएफसी बहुत पीछे

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस ने भी नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूत वृद्धि हासिल की है। वैश्विक आईटी सेवा क्षेत्र में मंदी के बावजूद इसका ब्रांड मूल्य 14.2 अरब डॉलर आंका गया है। एचडीएफसी समूह 10.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ तीसरे नंबर का भारतीय ब्रांड बन गया है। पिछले साल आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के बाद एचडीएफसी को मजबूती मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग इकाइयों का ब्रांड मूल्य दहाई अंक में बढ़ा है। इनमें इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक और यूनियन बैंक सबसे आगे हैं। दूरसंचार क्षेत्र के ब्रांड मूल्य में सर्वाधिक 61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके बाद बैंकिंग (26 प्रतिशत) और खनन, लोहा एवं इस्पात क्षेत्रों ने 16 प्रतिशत औसत वृद्धि दर्ज की है।

ये भी पढ़े:2024 में इन 2 शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न, चर्चा से हैं दूर, निवेशक गदगद

रिपोर्ट कहती है, ‘‘जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों ने उपभोक्ता उपकरण उपयोग के तरीकों को विकसित करके वृद्धि को गति दी है। बैंकिंग क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों और विनियामक सुधारों ने अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के ब्रांड मूल्य को बढ़ाया है।’’ ब्रांड फाइनेंस ने कहा है कि टाटा समूह का आतिथ्य ब्रांड ताज सबसे बेहतर भारतीय ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें