₹700 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी दांव लगाने से मिलेगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
- Tata Group Stock: टाटा समूह के पोर्टफोलियो में कई ऐसे शेयर हैं जिसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। टाटा का ऐसा ही शेयर इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Limited Share) का है।
Tata Group Stock: टाटा समूह के पोर्टफोलियो में कई ऐसे शेयर हैं जिसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। टाटा का ऐसा ही शेयर इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का है। इस शेयर पर ब्रोकरेज शेयरखान बुलिश है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि शेयर 679 रुपये तक जा सकता है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने
देश की हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री मजबूत स्थिति में है। घरेलू यात्रियों की बढ़ती मांग, नए पर्यटन क्षेत्रों के उद्भव और भारत के वैश्विक पर्यटन में बेहतर नाम की वजह से होटल्स और कमरे की डिमांड है। इस डिमांड के सप्लाई में इंडियन होटल्स के आगे रहने की उम्मीद है।
UBS का टारगेट प्राइस
इसी तरह, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर पर 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं, शेयर ने अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। विदेशी ब्रोकिंग फर्म का टारगेट प्राइस ₹715 प्रति शेयर है। ऐसे में वर्तमान कीमत से 15% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद की जा रही है।
शेयर की कीमत
बता दें कि इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर गुरुवार को 593.70 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.76% की तेजी आई। 4 अप्रैल 2024 को शेयर की कीमत 622.25 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल अप्रैल महीने में शेयर 326.55 रुपये पर था, यह 52 हफ्ते का लो लेवल है। एक अन्य ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी ने जनवरी 2024 में अच्छी मांग देखी है। प्रबंधन को मार्च तिमाही में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और FY25 में दोहरे अंक की राजस्व वृद्धि होने की संभावना है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।