Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DroneAcharya Aerial Innovations share surges 7 percent today 177 rupees ipo price was 54 rupees

200 ड्रोन सप्लाई करेगी ये कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹54 पर आया था IPO, आज ₹177 पर आया भाव

  • DroneAcharya Aerial Innovations share: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रहा। इस माहौल के बीच ड्रोन बनाने वाली कंपनी- ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 04:44 PM
share Share

DroneAcharya Aerial Innovations share: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रहा। इस माहौल के बीच ड्रोन बनाने वाली कंपनी- ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। बीएसई पर ड्रोनआचार्य एरियल का शेयर 164.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 7% बढ़कर 177.45 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि 27 अक्टूबर, 2023 को शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 221 रुपये पर और 21 अप्रैल, 2023 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 121 रुपये पर था।

शेयर में तेजी की वजह

ड्रोनआचार्य एरियल ने कहा कि उसने सीबीएआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है। समझौते में तीन वर्षों की अवधि में 200 तरह के प्रमाणित प्रशिक्षण ड्रोन की खरीद शामिल है। ड्रोनआचार्य के एमडी प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिक्र किया था कि भारत को 1 लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए ड्रोनआचार्य ने अगले तीन वर्षों में 200 प्रकार के प्रमाणित प्रशिक्षण ड्रोन खरीदने के लिए सीबीएआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक सहयोग किया है।

ये भी पढ़ें:सरकार से मिला ऑर्डर तो रॉकेट बन गया शेयर, 2 दिन से दे रहा मुनाफा, 39% चढ़ा भाव

बता दें कि ड्रोनआचार्य ने पुणे, महाराष्ट्र में अपना मुख्य DGCA प्रमाणित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है। कंपनी ने पंजाब, गुजरात और राजस्थान में केंद्र स्थापित करने के लिए अलग-अलग संस्थाओं से समझौता किया है।

 

ये भी पढ़ें:₹40 के शेयर ने दिया 4000% रिटर्न, ब्रिटेन सरकार ने दिया काम, शेयर पर टूटे निवेशक

2 साल पहले आया आईपीओ

दिसंबर 2022 में ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का आईपीओ आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹52 से ₹54 प्रति इक्विटी शेयर था। 23 दिसंबर 2022 को इसकी लगभग 90 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इसके शेयर ₹52-54 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले ₹102 पर लिस्ट हुए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें