Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jhandewalas Foods share surges 1900 percent just in 1 year from 6 to 139 rupees

₹6 के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, सालभर में 1900% चढ़ा भाव, लगातार कर रहा मालामाल, आपके पास है क्या?

  • Penny Stock: झंडेवालास फूड्स (Jhandewalas Foods) के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 1900% से अधिक चढ़ गए हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 05:54 PM
share Share

Penny Stock: झंडेवालास फूड्स (Jhandewalas Foods) के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 1900% से अधिक चढ़ गए हैं। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 6 रुपये थी। आज गुरुवार 18 अप्रैल को यह शेयर 139.31 रुपये पर आ गया। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। आज इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है।

शेयर लगातार दे रहा मुनाफा

इस साल 2024 में स्टॉक में 310 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इस साल अब तक इस शेयर ने 4 में से 3 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। मार्च में 20 फीसदी की गिरावट के बाद अप्रैल में अब तक स्टॉक 79 फीसदी उछल चुका है। हालांकि, फरवरी में यह 73 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। जनवरी 2024 से पहले, स्टॉक ने लगातार 2 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दिसंबर 2023 में 151 प्रतिशत से अधिक और नवंबर 2023 में 106 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।

ये भी पढ़ें:5 दिन से टूट रहा यह शेयर, हर दिन लग रहा लोअर सर्किट, जानिए क्या है वजह?
ये भी पढ़ें:200 ड्रोन सप्लाई करेगी ये कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹54 पर आया था IPO

कंपनी का कारोबार

झंडेवालास फूड्स लिमिटेड भारत में डेयरी और फूड प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। यह भैंस और गाय का घी, केसर, पोहा, मंगोड़ी, पापड़, रिफाइंड मूंगफली तेल, पास्ता, चाय और पोहा मसाला, मसाला मिश्रण, रेडी-टू-ईट, चटनी, भारतीय मसाला, चिल्ला प्रीमिक्स, रवा इडली मिक्स और अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाती है। कंपनी अपने उत्पादों को नमन, गोधेनु, न्यूट्री फ्लेक्स, स्वीट बाइट्स, यम यू और पोल्की ब्रांड के तहत बेचती है, साथ ही अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेचती है। झंडेवालास फूड्स लिमिटेड की स्थापना 1895 में हुई थी और यह जयपुर, भारत में स्थित है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें