₹470 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
- Tata Power Share: गर्मी के मौसम में पावर सेक्टर के शेयरों की चमक बढ़ने लगी है। इसी माहौल में टाटा की कंपनी- टाटा पावर के शेयरों में भी तूफानी तेजी है।
Tata Power Share: गर्मी के मौसम में पावर सेक्टर के शेयरों की चमक बढ़ने लगी है। इसी माहौल में टाटा की कंपनी- टाटा पावर के शेयरों में भी तूफानी तेजी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को यह शेयर 3 फीसदी तक चढ़कर 451.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। एक्सपर्ट को उम्मीद है कि टाटा का यह शेयर अभी और बढ़ेगा। कुछ एक्सपर्ट ने शेयर के ₹460 से ₹470 तक जाने की उम्मीद जताई है।
मजबूत तिमाही नतीजे की उम्मीद
एक्सपर्ट के मुताबिक अगले 2 से 3 तिमाहियों में टाटा पावर के मजबूत तिमाही आंकड़े आने की उम्मीद है। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा- टाटा पावर के शेयर इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि बाजार को अगले दो से तीन तिमाहियों में कंपनी से मजबूत तिमाही नतीजों की उम्मीद है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में बिजली की मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है। टाटा पावर और कई अन्य बिजली उत्पादक कंपनियों को फायदा हो सकता है।
₹425 पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह
टाटा पावर के शेयरों में और तेजी की उम्मीद करते हुए आनंद राठी के गणेश डोंगरे ने कहा- यह शेयर लगातार बढ़ रहा है। चार्ट पैटर्न और शेयर में किसी भी गिरावट को निवेशकों द्वारा खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। आनंद राठी विशेषज्ञ ने कहा कि टाटा पावर के शेयरों ने ₹425 पर मजबूत आधार बनाया है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में टाटा पावर के शेयर ₹460 से ₹470 तक जा सकते हैं। इसके लिए ₹425 पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी।
बता दें कि यह शेयर पिछले एक साल से शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है। टाटा का यह पावर शेयर लगभग ₹200 से बढ़कर ₹447 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह एक साल में शेयरधारकों को 120 प्रतिशत से अधिक रिटर्न मिला है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।