Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Taparia Tools Share surges 5 pc 8 rupees company declared 25rupees dividend

₹8 के शेयर पर टूटे निवेशक, हर शेयर पर ₹25 मुनाफा देगी कंपनी, लगातार चढ़ रहा भाव

  • Taparia Tools Share: स्मॉल कैप कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए मुनाफा बांटने का भी ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 07:13 PM
share Share

Taparia Tools Share: स्मॉल कैप कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए मुनाफा बांटने का भी ऐलान किया है। टपरिया टूल्स ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों के लिए 25 रुपये यानी 250 प्रतिशत अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की।

सितंबर तिमाही के नतीजे

टैक्स चुकाने के बाद जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,075.67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 2,364.97 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में टापरिया टूल्स की कुल आय 22,674.98 करोड़ रुपये रही, जो जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 21,071.06 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा , स्मॉल कैप कंपनी ने FY25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:प्रॉफिट में आई कंपनी के सीईओ ने दिया इस्तीफा, शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड, ₹1 भाव
ये भी पढ़ें:67 पैसे का है शेयर, विदेशी निवेश हुए फिदा, खरीद डाले 86 लाख शेयर

टापरिया टूल्स डिविडेंड 2024

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 250 प्रतिशत के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करने पर विचार किया है। यह निर्धारित करने के लिए कि 250 प्रतिशत लाभांश के लिए कौन पात्र होगा, टापरिया टूल्स ने रिकॉर्ड तिथि के रूप में 22 नवंबर, 2024 तय की है।

कंपनी के शेयरों के हाल

टापरिया टूल्स के शेयर वर्तमान में बीएसई पर 10 रुपये के नीचे कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को स्मॉल कैप स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 8.76 रुपये पर बंद हुआ, जो इसका 52-सप्ताह का हाई प्राइस है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले 3 महीनों में स्टॉक में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले छह महीनों में 105 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने 1969 में स्वीडन की एक प्रतिष्ठित कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग से भारत में हैंड टूल्स का निर्माण शुरू किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें