Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaypee Infratech Share suspended MD and CEO Aalok Dave resigns price 1 rupees

प्रॉफिट में आई कंपनी के सीईओ ने अचानक दिया इस्तीफा, शेयर की ट्रेडिंग है सस्पेंड, ₹1 है भाव

  • Jaypee Infratech Share: जेपी इन्फ्राटेक लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक चंपक दवे ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

Varsha Pathak भाषाFri, 15 Nov 2024 05:29 PM
share Share

Jaypee Infratech Share: जेपी इन्फ्राटेक लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक चंपक दवे ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने दवे के स्थान पर अभिजीत गोहिल को नया सीईओ नियुक्त किया है। कंपनी के शेयर 1.27 रुपये है और इसकी ट्रेडिंग अभी सस्पेंड है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए 88.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 588.31 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कुल आय घटकर 222.86 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 357.92 करोड़ रुपये थी। इस साल जून में मुंबई स्थित सुरक्षा समूह ने तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन करके जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (JIL) का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया।

क्या है डिटेल

मुंबई के सुरक्षा समूह ने दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से जेपी इन्फ्राटेक लि. के अधिग्रहण के लिए सफल बोली लगाने के बाद इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। दवे 2015 में सुरक्षा समूह में शामिल हुए थे। वह पिछले छह साल से जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल रहे थे।

ये भी पढ़ें:67 पैसे का है शेयर, विदेशी निवेश हुए फिदा, खरीद डाले 86 लाख शेयर

जेपी इन्फ्राटेक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से दवे ने इस्तीफा दे दिया है। निदेशक मंडल ने 25 नवंबर, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए अभिजीत गोहिल को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया है।

कंपनी का कारोबार

जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (JIL) एक भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मुख्य कार्यालय नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, भारत में है। JIL का गठन जेपी ग्रुप के मालिक, भारतीय उद्यमी जयप्रकाश गौड़ के बड़े बेटे मनोज गौड़ द्वारा किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें