Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FII to buy penny stock 86 lakh share of srestha finvest price 67 paisa

67 पैसे का है शेयर, विदेशी निवेश हुए फिदा, खरीद डाले 86 लाख शेयर

  • श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड में एफआईआई ने 86 लाख से अधिक के शेयर खरीदे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

Penny stock under Re 1: श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर (Srestha Finvest Ltd) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड में एफआईआई ने 86 लाख से अधिक के शेयर खरीदे हैं। नवीनतम शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई के पास अब कंपनी के इक्विटी शेयरों का 0.53 प्रतिशत यानी 86,69,122 शेयर हैं। बता दें कि श्रेष्ठ फिनवेस्ट बीएसई स्क्रिप कोड 539217 के तहत लिस्टेड गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। कंपनी के शेयर की कीमत 0.67 रुपये है।

क्या है डिटेल

14 नवंबर को बीएसई पर श्रेष्ठ फिनवेस्ट का शेयर 4.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹0.67 पर बंद हुआ था। बीएसई के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप ₹109.88 करोड़ है। पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट की कीमत वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम ₹1.28 से लगभग 47.6 प्रतिशत कम है। नए शेयरधारिता पैटर्न से पता चलता है कि पब्लिक शेयरधारकों के पास सामूहिक रूप से कंपनी की 100 प्रतिशत इक्विटी है।

पर्ल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, वुडलैंड रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड और एरोस्पेस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड में से प्रत्येक के पास कंपनी की 3.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अन्य महत्वपूर्ण योगदानकर्ताओं में सैंडहिल कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेक्सस निवास प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:अगर आपके पास हैं इस कंपनी के 5 शेयर तो आपको मिलेंगे 2 फ्री शेयर, ₹36 पर आया शेयर
ये भी पढ़ें:₹4 के शेयर में तूफानी तेजी, ₹32 पर आ गया भाव, LIC के पास हैं कंपनी के 9 लाख शेयर

कंपनी की कुल इक्विटी 1,64,00,00,000 शेयरों की है, जिनमें से 99.47 प्रतिशत डीमटेरियलाइज्ड रूप में रखे गए हैं। यह उच्च डीमैट होल्डिंग अनुपात एक आधुनिक शेयरधारिता बुनियादी ढांचे को दर्शाता है। एफआईआई समर्थन के साथ पेनी स्टॉक के रूप में श्रेष्ठ फिनवेस्ट की अद्वितीय स्थिति निवेशकों की रुचि बढ़ा सकती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें