Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TAC Infosec Share rallied over 1200 Percent Vijay Kedia Holds 1530000 share

विजय केडिया के पास इस छोटी कंपनी के 1530000 शेयर, 9 महीने में 1200% बढ़ा शेयर का दाम

  • टीएसी इंफोसेक के शेयर 9 महीने में 1200% से ज्यादा उछल गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2% के उछाल के साथ 1398.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on

एक छोटी कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 महीने में 1200 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। टीएसी इंफोसेक के शेयर शुक्रवार को 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 1398.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 15 लाख से ज्यादा भी शेयर हैं।

106 रुपये था IPO में कंपनी के शेयर का दाम
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के आईपीओ में शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 27 मार्च 2024 को खुला था और यह 2 अप्रैल 2024 तक ओपन रहा। टीएसी इंफोसेक के शेयर 5 अप्रैल 2024 को 290 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 304.50 रुपये पर पहुंच गए। यानी, पहले ही दिन टीएसी इंफोसेक के शेयरों ने निवेशकों को 187 पर्सेंट का तगड़ा फायदा कराया। कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2025 को 1398.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1200 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह शेयर हुआ धड़ाम, कमजोर नतीजों के बाद बनाया 52 हफ्ते का नया लो

केडिया फैमिली के पास कंपनी के 1530000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के टोटल 1530000 शेयर हैं। विजय केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में टीएसी इंफोसेक के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10.95 पर्सेंट है। विजय केडिया के बेटे अंकित केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के 3,82,500 शेयर हैं। कंपनी में अंकित केडिया की 3.65 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव, साल में इतना कमाते हैं लार्सन एंड टूब्रो के बॉस

422 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 768.89 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 141.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें