Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Company Tata Elxsi Share dropped over 7 Percent on weak quarter result

टाटा का यह शेयर हुआ धड़ाम, कमजोर नतीजों के बाद बनाया 52 हफ्ते का नया लो

  • टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर 7% से ज्यादा लुढ़ककर BSE में 5924 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए लो लेवल पर जा पहुंचे हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों में यह तेज गिरावट कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर शुक्रवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ BSE में 5924 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए लो लेवल पर जा पहुंचे हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों में यह तेज गिरावट कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है। कंपनी के रिजल्ट बाजार की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं। मार्केट एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों का प्राइस टारगेट भी घटा दिया है।

कंपनी के शेयरों को मिला 5400 रुपये तक का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनेली ने टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 6000 रुपये कर दिया है। मॉर्गन स्टैनेली पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों के लिए 6500 रुपये का प्राइस टारगेट दिया था। ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाटा एलेक्सी पर अंडरवेट रेटिंग दी है। जेपी मॉर्गन ने कंपनी के शेयरों के लिए 5400 रुपये का टारगेट दिया है। इससे पहले, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 5700 रुपये का प्राइस टारगेट दिया था।

ये भी पढ़ें:हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव, साल में इतना कमाते हैं लार्सन एंड टूब्रो के बॉस

कंपनी के मुनाफे में आई है 13% की गिरावट
टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही में 199 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 13 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। टाटा एलेक्सी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.7 पर्सेंट घटकर 939 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की मीडिया एंड कम्युनिकेशंस यूनिट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5 पर्सेंट घटा है।

ये भी पढ़ें:इरेडा के शेयरों में इस समय दांव लगाना रहेगा बुद्धिमानी? जानें एक्सपर्ट्स राय

एक साल में 30% से ज्यादा लुढ़क गए कंपनी के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर पिछले एक साल में 30 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयर 10 जनवरी 2024 को 8759.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2025 को 5924 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में टाटा एलेक्सी के शेयरों में 19 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9082.90 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें