Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़L T Chairman SN Subrahmanyan took home salary 51 crore rupee who wants employees to work 90 hours a week

एक हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव, साल भर में इतना कमाते हैं लार्सन एंड टूब्रो के बॉस

  • लार्सन एंड टूब्रो के बॉस एसएन सुब्रह्मण्यन को वित्त वर्ष 2023-24 में बतौर सैलरी 51 करोड़ रुपये मिले। उन्हें रिटायरमेंट बेनेफिट्स के रूप में 10.5 करोड़ रुपये और कमीशन में 35.28 करोड़ रुपये मिले।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on

लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सुब्रह्मण्यन सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं। उन्होंने एक हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव दिया है। इस बीच, एसएन सुब्रह्मण्यन के सैलरी डीटेल्स भी सामने आए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में लार्सन एंड टूब्रो के बॉस एसएन सुब्रह्मण्यन की टोटल सैलरी 51 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले सुब्रह्मण्यन की सैलरी 43.11 पर्सेंट ज्यादा रही है।

सैलरी में 35.28 करोड़ रुपये कमीशन
एसएन सुब्रह्मण्यन, 1 अक्टूबर 2023 से लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर बने। सुब्रह्मण्यन के टोटल पैकेज में 3.6 करोड़ रुपये बेस सैलरी, 1.67 करोड़ रुपये प्रीरेक्विजिट और 35.28 करोड़ रुपये बतौर कमीशन शामिल हैं। लार्सन एंड टूब्रो के बॉस को रिटायरमेंट बेनेफिट्स के रूप में 10.5 करोड़ रुपये मिले हैं। यह बात न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:IPO ने पहले दिन ही किया निवेशकों का पैसा डबल, 90% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

CMD की सैलरी, कर्मचारियों के औसत वेतन का 534.57 गुना
L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) एसएन सुब्रह्मण्यन की सैलरी कंपनी के एंप्लॉयीज के औसत वेतन का 534.57 गुना है। लार्सन एंड टूब्रो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) आर शंकर रमन को टोटल सैलरी में 31.66 करोड़ रुपये मिले हैं। उनकी सैलरी में 21.83 करोड़ रुपये कमीसन और 6.5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट बेनेफिट्स शामिल है। साल के दौरान शंकर रमन को 42.84 पर्सेंट की बढ़ोतरी मिली है।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह स्टॉक दे रहा है 1 शेयर पर ₹76 का डिविडेंड, आज शेयरों में 4% की उछाल

एएम नाइक को पेंशन में मिले 1.5 करोड़ रुपये
सितंबर 2023 में कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में रिटायर हुए एएम नाइक को साल के दौरान 1.69 करोड़ रुपये बतौर सैलरी मिले। नाइक को साल के दौरान पेंशन के रूप मं 1.5 करोड़ रुपये मिले। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लार्सन एंड टूब्रो के एंप्लॉयीज की औसत सैलरी 9.55 लाख रुपये रही। 31 मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में ऑन रोल 59,018 परमानेंट एंप्लॉयीज थे।

1984 में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर कंपनी से जुड़े थे सुब्रह्मण्यन
एसएन सुब्रह्मण्यन 16 मार्च 1960 को चेन्नई में पैदा हुए। उन्होंने कुरुक्षेत्र के रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से MBA किया। साल 1984 में एसएन सुब्रह्मण्यन बतौर प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर एलएंडटी से जुड़े। इसके बाद, उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से एग्जिक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया। सुब्रह्मण्यन ने 2011 में L&T बोर्ड ज्वाइन किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें