Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power penny stock Jp power share huge down from 136 to 16 rupees sebi action

₹136 से टूटकर ₹16 पर आ गया यह शेयर, अब सेबी का बड़ा एक्शन, शेयर बेचने की लगी होड़

  • Penny Stock: जयप्रकाश पावर के शेयर आज सोमवार (30 दिसंबर) को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 8% से अधिक गिरकर 16.61 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: जयप्रकाश पावर के शेयर आज सोमवार (30 दिसंबर) को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 8% से अधिक गिरकर 16.61 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 18.14 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि जेपी पावर के शेयर की कीमत में गिरावट बाजार रेगुलेटरी द्वारा कंपनी पर जुर्माना लगाने के बाद देखी गई। सेबी के अनुसार, जेपी पावर के एमडी और सीईओ सुरेश जैन और अन्य पर वित्तीय गड़बड़ी के चलते जुर्माना लगाया है।

क्या है डिटेल

सेबी ने शुक्रवार को जयप्रकाश पावर वेंचर्स, इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेन जैन और अन्य शीर्ष अधिकारियों पर कंपनी के वित्तीय विवरणों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए कुल 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद सेबी ने 45 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिन अन्य अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है, उनमें कंपनी के चेयरपर्सन मनोज गौड़, कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार शर्मा और प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी आर के पोरवाल और पूर्व पूर्णकालिक सदस्य एम के वी रामा राव शामिल हैं। सेबी ने अपने 89 पृष्ठ के आदेश में कहा कि उन्हें 45 दिनों के भीतर जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया गया है।

क्या है पूरा मामाला

नियामक ने जेपी समूह की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल) के मामले में पीएफयूटीपी (धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार निषेध) और एलओडीआर (सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा जरूरत) नियमों के संभावित उल्लंघन का पता लगाने के लिए जांच की थी। सेबी ने जांच में पाया कि कंपनी ने सही लेखांकन प्रथाओं को नहीं अपनाकर और वित्त वर्ष 2012-13 से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान संगम पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (एसपीजीसीएल), जेपी अरुणाचल पावर लिमिटेड (जेएपीएल) और जेपी मेघालय पावर लिमिटेड (जेएमपीएल) में निवेश को उचित मूल्य पर नहीं मापकर अपने खातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। इस कारण, कंपनी का लाभ और हानि खाता और बही-खाता सही और उचित दृष्टिकोण पेश नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 65% चढ़ गया यह शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, ₹11 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, 84 पैसे पर आ गया भाव, आपका है दांव?

तदनुसार, नियामक ने जयप्रकाश पावर वेंचर्स पर 14 लाख रुपये, जैन, गौढ़, शर्मा और सिंह पर सात-सात लाख रुपये तथा पोरवाल और राव पर छह-छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि जेपी पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 7% और महीनेभर में 6% टूट चुके हैं। छह महीने में 11% टूटा है। हालांकि, इस साल अब तक 19% चढ़ा है। पांच साल में इस शेयर में 930% से अधिक की तेजी देखी गई। वहीं लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2007 को 136 रुपये के भाव पर थे। यानी तब से अब तक में इसमें करीबन 88% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें