1 पर 1 बोनस शेयर बांट रही है कंपनी, नए साल के पहले दिन है रिकॉर्ड डेट
- सूर्या रोशनी के शेयर 10% के उछाल के साथ 616.80 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 6% की तेजी के साथ 594.05 रुपये पर बंद हुए। कंपनी बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे।
स्मॉलकैप कंपनी सूर्या रोशनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। सूर्या रोशनी के शेयर मंगलवार को BSE में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 616.80 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट के उछाल के साथ 594.05 रुपये पर बंद हुए हैं। सूर्या रोशनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। सूर्या रोशनी के शेयर बुधवार 1 जनवरी 2025 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे।
5 साल में कंपनी के शेयरों में 567% का उछाल
सूर्या रोशनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 567 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। सूर्या रोशनी (Surya Roshni) के शेयर 3 जनवरी 2020 को 89.08 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2024 को 594.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में सूर्या रोशनी के शेयरों में 230 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 180.43 रुपये पर थे। सूर्या रोशनी के शेयर 31 दिसंबर 2024 को 590 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में सूर्या रोशनी के शेयरों में 103 पर्सेंट की तेजी आई है।
2 साल में 141% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
सूर्या रोशनी (Surya Roshni) के शेयर पिछले दो साल में 141 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को 245.75 रुपये पर थे। सूर्या रोशनी के शेयर 31 दिसंबर 2024 को 594.05 रुपये पर बंद हुए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। 1 जनवरी 2024 को सूर्या रोशनी के शेयर 797.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2024 को 595.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 841.50 रुपये है। वहीं, सूर्या रोशनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 467.15 रुपये है।
अपने शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी
सूर्या रोशनी (Surya Roshni) अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेसवैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था। सूर्या रोशनी का मार्केट कैप 6465 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।