3 पैसे से ₹30 पर पहुंच गया यह शेयर, 1 लाख का बन गया ₹1 करोड़, अब 1 जनवरी से बंद रहेगी ट्रेडिंग
- Penny Stock: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Integrated Industries Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 15% तक चढ़कर 30.16 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Penny Stock: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Integrated Industries Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 15% तक चढ़कर 30.16 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि सेबी (इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकथाम) विनियम, 2015 के अनुसार बनाई और अपनाई गई कंपनी की इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकथाम की आचार संहिता के अनुसार, बिक्री/खरीद के लिए कंपनी की ट्रेडिंग विंडो 1 जनवरी, 2025 से बंद रहेगी। दिसंबर तिमाही के कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा के 48 घंटे बाद ट्रेडिंग विंडो खुलेगी।
3 पैसे से 30 रुपये पर आ गया भाव
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पांच साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। 9 अक्टूबर 2020 को इस शेयर की कीमत 3 पैसे थी और आज यह 30.16 रुपये पर आ गई। इस दौरान इसने 100433% से अधिक चढ़ गया है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उन्हें अब तक 1 करोड़ रुपये का फायदा होता। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 44.94 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 21.51 रुपये है। इसका मार्केट कैप 696.19 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी। कंपनी मेसर्स इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आईटीएल) वर्तमान में जैविक और अकार्बनिक खाद्य उत्पादों, बेकरी उत्पादों और अन्य प्रोसेसिंग फूड वस्तुओं के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी ने अपनी 100% पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेसर्स नर्चर वेल फूड प्राइवेट लिमिटेड में नीमराणा, राजस्थान में 3400 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले एक चालू बिस्कुट विनिर्माण प्लांट का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया है। मेसर्स नर्चर वेल फूड प्राइवेट लिमिटेड नीमराणा राजस्थान में अत्याधुनिक उत्पादन सुविधाओं में रिचलाइट, फनट्रीट और कैनबरा ब्रांड नाम के तहत बिस्कुट और कुकीज बनाती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।