Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rail Vikas Nigam Limited Share jumped over 7 Percent company bagged 137 crore rupee contract

रेल कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 2 दिन में मिले 2 प्रोजेक्ट, 4 साल में 1700% उछला शेयर का भाव

  • रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर BSE में 7% से ज्यादा की तेजी के साथ 439.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को 2 दिन में दो प्रोजेक्ट्स मिले हैं। रेल कंपनी को मिले इन प्रोजेक्ट्स की वैल्यू 504 करोड़ रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 12:53 PM
share Share
Follow Us on

RVNL Share Price: रेल कंपनी, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 439.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 2 दिन में दो प्रोजेक्ट्स मिलने के बाद आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने बताया है कि सेंट्रल रेलवे ने एक प्रोजेक्ट के लिए उसे लोएस्ट बिडर (L1) डिक्लेयर किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 137.17 करोड़ रुपये का है। रेल विकास निगम लिमिटेड को दूसरा प्रोजेक्ट ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिला है। यह प्रोजेक्ट 404 करोड़ रुपये का है। दोनों प्रोजेक्ट्स 541 करोड़ रुपये के हैं।

RVNL को मिले प्रोजेक्ट के डीटेल्स
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिले इस प्रोजेक्ट में भुसावल-खंडवा सेक्शन में 132/55 KV ट्रैक्शन सब-स्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट्स और सब-सेक्शनिंग पोस्ट्स के डिजाइनिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 137.17 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट को 2 साल में पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम लिमिटेड को दूसरा प्रोजेक्ट 30 महीने में पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 27 बड़े ब्रिज और अर्थ वर्क का काम करना है।

ये भी पढ़ें:68% तक चढ़ सकता है Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

4 साल में RVNL के शेयरों में 1700% से ज्यादा का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 4 साल में 1700 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 23.90 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 31 दिसंबर 2024 को 439.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में रेल विकास निगम के शेयरों में 1150 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रेल कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 177.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹15 पर आ गया यह चर्चित शेयर, प्रमोटर बेच सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी, 10% टूटा भाव

एक साल में 140% से ज्यादा उछले RVNL के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले एक साल में 140 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 182.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2024 को 439.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 535 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें