Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato offers to acquire Shiprocket for 2 billion dollar share price gain - Business News India

इस स्टार्टअप को खरीदने पर Zomato का जोर, डील से पहले शेयर बना तूफान

डील की खबर के बीच जोमैटो के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी दर्ज की गई। यह शेयर करीब 3 प्रतिशत चढ़कर 127.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। शेयर ने 19 दिसंबर को 131.75 रुपये के स्तर को टच किया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 01:46 PM
share Share
पर्सनल लोन

Zomato share price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने ई-कॉमर्स शिपिंग स्टार्टअप शिपरॉकेट का अधिग्रहण करने की पेशकश की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। दीपिंदर गोयल की जोमैटो लगभग 2 बिलियन डॉलर में शिपरॉकेट को खरीद सकती है। इस कंपनी को इन्फो एज, टेमासेक और लाइटरॉक का भी समर्थन प्राप्त है। हालांकि, डील फाइनल नहीं हो सकी है। इस खबर के बीच जोमैटो के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी दर्ज की गई। यह शेयर करीब 3 प्रतिशत चढ़कर 127.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। शेयर ने 19 दिसंबर को 131.75 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति: नवंबर महीने में शिपरॉकेट ने कहा कि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में उसके परिचालन राजस्व में 78 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। शिपरॉकेट ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में परिचालन राजस्व लगभग 1,089 करोड़ रुपये था, जो 611 करोड़ रुपये से 1.7 गुना अधिक था। लॉजिस्टिक्स यूनिकॉर्न ने वित्त वर्ष 2023 में 341 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 93.1 करोड़ रुपये से 266% अधिक है।

2017 में बनाई थी कंपनी
साहिल गोयल, विशेष खुराना, अक्षय गुलाटी और गौतम कपूर द्वारा साल 2017 में स्थापित स्टार्टअप थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनियों का एक एग्रीगेटर है। यह 17 कूरियर पार्टनर्स के साथ काम करता है, जिनमें डेल्हीवरी, फेडेक्स, अरामेक्स, एक्सप्रेसबीज, डीटीडीसी और शैडोफैक्स शामिल हैं। इसने टेमासेक, बर्टेल्समैन, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स, पेपाल और मार्च कैपिटल और अन्य से लगभग 270 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा
सीएलएसए ने कहा कि कंज्यूमर सेग्मेंट में जोमैटो लिमिटेड शीर्ष पसंद है। विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि ब्लिंकिट वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ दिया है। ब्लिंकिट ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में पहली बार पॉजिटिव कंट्रीब्यूशन रखा है। बता दें कि जोमैटो ने अगस्त 2022 में ब्लिंकिट (पूर्व में ग्रोफ़र्स) और उसके वेयरहाउसिंग और सहायक सेवा व्यवसाय का अधिग्रहण किया। कंपनी बोर्ड द्वारा ब्लिंकिट के अधिग्रहण के लिए 4,447 करोड़ रुपये के लेनदेन को मंजूरी देने के बाद जून 2022 में सौदे की घोषणा की गई थी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख