Zomato got tax notice of Rs 402 crore keep an eye on the stock today जोमैटो को मिला 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, आज शेयर पर रखें नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Zomato got tax notice of Rs 402 crore keep an eye on the stock today

जोमैटो को मिला 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, आज शेयर पर रखें नजर

Stock in Foucs: जोमैटो के शेयर आज फोकस में रहेंगे। कंपनी को 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। जोमैटो के शेयर 2023 में अब तक 110 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। पिछले पांच दिन में स्टॉक 2 फीसद टूटा है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Dec 2023 08:52 AM
share Share
Follow Us on
जोमैटो को मिला 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, आज शेयर पर रखें नजर

जोमैटो के शेयर आज फोकस में रहेंगे। कंपनी को 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसे जीएसटी की धारा 74(1) के तहत कारण बताओ नोटिस मिला है। जोमैटो ने कहा कि कारण बताओ नोटिस में कंपनी को यह बताना होगा कि 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ 401.70 करोड़ रुपये की कथित टैक्स देनदारी की मांग क्यों न की जाए। जोमैटो ने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस का उचित जवाब दाखिल करेगा।

बता दें जोमैटो के शेयर 2023 में अब तक 110 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। पिछले पांच दिन में स्टॉक 2 फीसद से अधिक टूटा है। जबकि, पिछले एक महीने में 11 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीने में इसने करीब 70 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। बुधवार को यह 1.48 फीसद ऊपर 126.85 रुपये पर बंद हुआ था।

कंपनी का मानना है कि डिलीवरी शुल्क के बाद से वह किसी भी टैक्स का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार नहीं है। कंपनी का कहना है कि आपसी सहमति के साथ किए गए अनुबंध के हिसाब से देखें तो ग्राहकों को डिलीवरी सर्विस रेस्टोरेंट पार्टनर की ओर से मुहैया कराई गई है, न कि जोमैटो की ओर से।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।