जोमैटो के बॉस को मिले Mamaearth के 33422 शेयर, पहले ही दिन होगा फायदा, GMP कर रहा इशारा
जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के 3.08 लाख शेयरों के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें 33,422 शेयर मिले हैं। कंपनी के शेयर 7 नवंबर को लिस्ट होंगे।
जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल को मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के पब्लिक इश्यू में 33,422 शेयर मिले हैं। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। हालांकि, शार्क टैंक के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का नाम अलॉटी और नॉन-अलॉटी की लिस्ट से गायब है। डॉक्यूमेंट्स में दिए गए जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल के डीटेल्स को एक सूत्र ने कन्फर्म किया है। उनकी एप्लीकेशन गुड़गांव से फाइल की गई थी।
3.08 लाख शेयरों के लिए किया था अप्लाई
इस मामले को लेकर जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। दीपिंदर गोयल ने 3.08 लाख शेयरों के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें केवल 33,422 शेयर मिले हैं। Bharat Pe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने पहले होनासा कंज्यूमर आईपीओ के लिए अप्लाई करने का दावा किया था। ऐसी संभावनाएं हैं कि अशनीर ग्रोवर ने कॉरपोरेट इकाई के जरिए होनासा के आईपीओ के लिए आवेदन किया हो।
GMP से मिला पॉजिटिव लिस्टिंग का संकेत
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-324 रुपये है। कंपनी के शेयर 324 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। ipowatch के मुताबिक, होनासा कंज्यूमर के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 354 रुपये के करीब हो सकती है। वहीं, investorgain के मुताबिक होनासा कंज्यूमर के शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर हैं और इस हिसाब से कंपनी के शेयर 349 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकते हैं। होनासा कंज्यूमर का आईपीओ टोटल 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।