Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ujjwala Yojana 10 crore customers will get 400 rupees cheaper LPG gas cylinder new lpg free connection - Business News India

10 करोड़ ग्राहकों को ₹400 सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार का बड़ा ऐलान

Ujjwala Yojana: उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि योजना के तहत पहले से लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 02:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ujjwala Yojana: महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। यह राहत घरेलू LPG सिलेंडर वाले सभी लाभार्थियों को मिलेगी। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि योजना के तहत पहले से लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसका फायदा योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। 

75 लाख नये कनेक्शन
इसके साथ ही सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नये एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। 

देश की राजधानी दिल्ली में उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। बता दें कि दिल्ली में अभी घरेलू सिलेंडर 1,103 रुपये में मिलता है। 2019 के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के पीछे इस स्कीम को गेमचेंजर माना गया था और एक बार फिर से मोदी सरकार को इससे फायदे की उम्मीद है।

2016 में हुई थी शुरुआत
केंद्र सरकार ने "स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन" के नारे के साथ 1 मई 2016 को "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" की शुरुआत की थी। यह योजना धुंआरहित ग्रामीण भारत के सपने को सकार करने की कोशिश है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2022-23 के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत 88 प्रतिशत गरीब परिवारों ने रिफिल लिया है। रिफिल लेने वाले लाभार्थी 2017-18 में 3 करोड़ से बढ़कर 2018-19 में 6 करोड़, 2019-20 में 6.5 करोड़, 2020-21 में 8 करोड़, 2021-22 में 8.05 करोड़ और 2022-23 में 8.41 करोड़ हो गए हैं। उज्जवला योजना के लाभार्थियों द्वारा लिया गया कुल रिफिल 2018-19 में 16 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 35 करोड़ हो गया है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें