पेंशनर्स ध्यान दें! इस तारीख तक जमा कर दें जीवन प्रमाण पत्र, वरना नहीं मिलेगी पेंशन
Life Certificate: पेंशनर्स (Pensioner's) के लिए बेहद जरूरी खबर है। अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो आप जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा दें, वरना बाद में परेशानी बढ़ जाएगी। जीवन प्रमाण पत्र...

Life Certificate: पेंशनर्स (Pensioner's) के लिए बेहद जरूरी खबर है। अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो आप जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा दें, वरना बाद में परेशानी बढ़ जाएगी। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी जिसे बाद में बढ़ा कर 28 फरवरी कर दिया गया है। बता दें कि सरकारी पेंशनर को बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा (Jeevan Praman Patra) करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर आपको अगले साल पेंशन मिलती है।
घर से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
अगर आपने अब तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराए हैं तो आज यह काम जरूर कर लें। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए jeevanpramaan.gov.in पर जाएं। इसके अलावा आप पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप को डाउनलोड करके भी ये काम कर सकते हैं। कल्याण विभाग, पेंशनर्स 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। आप वेबसाइट (doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login) या 'डोरस्टेप बैंकिंग' मोबाइल एप्लिकेशन या फिर टोल-फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस से भी हो जाएगा काम
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर पिछले साल नवंबर में डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को पोस्टइन्फो डाउनलोड करना होगा। यह एक चार्जेबल सर्विस है और देश भर में केंद्र सरकार के सभी पेंशनर के लिए उपलब्ध है, भले ही उनके पेंशन खाते अलग-अलग बैंक में हों। इसके अलावा सीनियर सिटिजन आसानी से अपने एरिया के पास के डाकघर से कॉमन सर्विस सेंटर (CAC) से जीवन प्रमाण सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।