Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPolice Use Drone Surveillance for Ram Navami Festival Security

ड्रोन कैमरा से रखी जा रही नजर

रामनवमी त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि मॉक ड्रिल की गई और धार्मिक स्थलों पर भी नजर रखी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 5 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन कैमरा से रखी जा रही नजर

मेराल । थाना अंतर्गत रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है। उक्त संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि ड्रोन कैमरा से शुक्रवार को संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी निगरानी किया जा रहा है। त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के दलेली, चामा और मेराल में रामनवमी जुलूस के घोषित मार्ग और धार्मिक स्थलों के आसपास ड्रोन कैमरे से मॉक ड्रिल किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें