नया साल Zomato, Swiggy के लिए रहा ब्लॉक ब्लास्टर, खूब हुए ऑर्डर, बिरयानी रही पहली पसंद
Online Order: खानपान एवं जरूरत के सामान की ऑनलाइन बिक्री करने वाले Zomato, ब्लिंकिट और स्विगी (Swiggy) जैसे मंचों पर आने वाले ऑर्डर में नए साल की पूर्व-संध्या पर बड़े पैमाने पर वृद्धि देखी गई।
खानपान एवं जरूरत के सामान की ऑनलाइन बिक्री करने वाले Zomato, ब्लिंकिट और स्विगी जैसे मंचों पर आने वाले ऑर्डर में नए साल की पूर्व-संध्या पर बड़े पैमाने पर वृद्धि देखी गई। इन फास्ट डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर नए साल की पूर्व-संध्या पर मिले ऑर्डर के रुझानों के बारे में यह जानकारी दी।
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पोस्ट में कहा कि नए साल की पूर्व-संध्या पर उनके मंच को 2015-2020 के दौरान नव-वर्ष की पूर्व-संध्या पर संयुक्त रूप से मिले ऑर्डर जितने ऑर्डर मिले। गोयल ने इसे दिलचस्प आंकड़ा बताते हुए कहा कि जोमैटो भविष्य को लेकर उत्साहित है। स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, ''नववर्ष की पूर्व-संध्या ने स्विगी फूड एंड इंस्टामार्ट के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। टीम के साथ इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती!'' कपूर ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पर क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान मिले ऑर्डर को भी पीछे छोड़ दिया।
कपूर ने कहा, 'स्विगी इंस्टामार्ट पर ऑर्डर प्रति मिनट (ओपीएम) अब तक का सबसे अधिक है। यह विश्व कप फाइनल के दौरान हमारे पिछले उच्चतम स्तर से 1.6 गुना अधिक है।'' स्विगी पर इस दौरान बिरयानी के 4.8 लाख से अधिक ऑर्डर मिले और प्रति मिनट 1,244 पकवान के ऑर्डर दिए गए।
जोमैटो से 98 लाख लोगों ने नए साल के मौके पर खाना ऑर्डर किया। जोमैटो के मालिकाना हक वाली कंपनी ब्लिंकिट के को-फाउंडर एवं सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने एक पोस्ट में कहा कि इसे एक दिन में अबतक के सबसे अधिक ऑर्डर और प्रति मिनट ऑर्डर मिले।
वहीं जेप्टो की बात करें तो वर्ल्ड कप फाइनल की अपेक्षा कंपनी को 20 प्रतिशत अधिक ऑर्डर नए साल के मौके पर मिले हैं। अगर हम बात करें 31 दिसंबर 2022 की तो कंपनी को 3 गुना अधिक ऑर्डर आए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।