LIC पॉलिसी होल्डर्स से लेकर टैक्सपेयर्स और पेशंनर्स तक के लिए जरूरी खबर, आज निपटा लें ये 3 काम, कल है लास्ट डेट
LIC पॉलिसी होल्डर से लेकर सरकारी पेंशनर्स और टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर है। फरवरी महीना कल खत्म हो रहा है, इससे पहले कुछ जरूरी काम निपटाने होंगे, वरना बाद में परेशानी हो सकती है। दरअसल,...

LIC पॉलिसी होल्डर से लेकर सरकारी पेंशनर्स और टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर है। फरवरी महीना कल खत्म हो रहा है, इससे पहले कुछ जरूरी काम निपटाने होंगे, वरना बाद में परेशानी हो सकती है। दरअसल, सरकारी पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने, LIC पॉलिसी होल्डर को पॉलिसीज से पैन को लिंक करने और टैक्सपेयर्स को आईटीआर वेरिफाई कराने की डेडलाइन कल 28 फरवरी 2022 है। यानी ये तीनों काम करने के लिए सिर्फ एक का मौका है। आइए जानते हैं डिटेल में...
1. सरकारी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देना जरूरी
अगर आप भी पेंशनभोगी हैं तो आप कल तक में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा दें, वरना बाद में परेशानी बढ़ जाएगी। जीवन प्रमाण पत्र (jeevan pramaan patra) जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। इससे पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी, जिसे बढ़ा कर 28 फरवरी कर दिया गया है। बता दें कि सरकारी पेंशनर को बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा (Life certificate) करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर आपको अगले साल पेंशन मिलती है।
यह भी पढ़ें- बंपर कमाई के लिए 20 रुपये के इस स्टॉक पर लगा सकते हैं दांव, मिलेगा 145% तक का रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो
2. LIC पॉलिसी धारक पैन को करें लिंक
अगर आप मार्च के महीने में होने वाले LIC के IPO में हिस्सा लेना चाहते है, तो आपको उससे पहले अपने LIC पॉलिसी को पैन से 28 फरवरी तक लिंक करना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपको LIC के IPO में मिलने वाली खास सुविधा नहीं मिलेगी। बता दें कि LIC के IPO में 31 करोड़ 62 लाख 49 हजार 885 शेयरों की बिक्री होनी है। ये शेयर LIC के 5% हिस्सेदारी के बराबर है। LIC पॉलिसी धारकों के लिए 10% IPO यानी 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व होंगे।
3. टैक्सपेयर्स ITR Verification करा लें
टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए बेहद काम की खबर है। अगर आपने 2020-21 एसेसमेंट ईयर के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है, लेकिन वेरिफिकेशन अब तक नहीं करा पाए हैं तो तुरंत अपना आईटीआर वेरिफाई करा लें। क्योंकि आईटीआर वेरिफिकेशन (ITR Verification last date) की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है। ऐसे में अगर आप इस 28 फरवरी तक अपना ITR वेरिफाई नहीं कराते हैं तो वह इनवैलिड माना जाएगा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।